31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ के डीआईजी आज करेंगे छपरा जंक्शन का निरीक्षण

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन का रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी वीरेंद्र कुमार 22 दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. डीआइजी के आगमन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारी कर लिया है. डीआइजी कुमार छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा […]

छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन का रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी वीरेंद्र कुमार 22 दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. डीआइजी के आगमन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारी कर लिया है. डीआइजी कुमार छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.

इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बैरक समेत अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. इसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट तथा बैरक की सफाई व सजावट का कार्य अंतिम चरण में है. स्टेशन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी, लागेज स्कैनर लगाने समेत कई अन्य कार्य कराया गया है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराया जा रहा है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीआइजी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी
नक्सली हमले व ठंड के मद्देनजर रेलवे ट्रैक और ट्रेनों की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया है और रात में चलने वाली ट्रेनों की पायलेटिंग का निर्देश दिया गया है. यात्रियों तथा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है.
अशोक कुमार , रेलवे जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी मंडल पूर्वोत्तर रेलवे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें