छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्टेशन का रेलवे सुरक्षा बल के डीआइजी वीरेंद्र कुमार 22 दिसंबर को निरीक्षण करेंगे. डीआइजी के आगमन को लेकर रेलवे सुरक्षा बल ने तैयारी कर लिया है. डीआइजी कुमार छपरा जंक्शन की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में किये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे.
इसके अलावा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, बैरक समेत अन्य कार्यालयों का भी निरीक्षण करेंगे. इसके मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट तथा बैरक की सफाई व सजावट का कार्य अंतिम चरण में है. स्टेशन सीसीटीवी कैमरा से निगरानी, लागेज स्कैनर लगाने समेत कई अन्य कार्य कराया गया है. इसके अलावा कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य कराया जा रहा है. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि डीआइजी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है.