31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस व बालू माफिया आमने-सामने

छपरा (सदर)/डोरीगंज : सारण जिले में गंगा नदी में विभिन्न घाटों पर लाल बालू के काले कारोबार में लगे लोगों तथा पुलिस प्रशासन के बीच सारण जिले में झड़प अब नयी बात नहीं रह गयी है. विगत एक जुलाई से अबतक आधा दर्जन बार से ज्यादा बालू माफियाओं ने या उनके समर्थकों ने जहां पुलिस […]

छपरा (सदर)/डोरीगंज : सारण जिले में गंगा नदी में विभिन्न घाटों पर लाल बालू के काले कारोबार में लगे लोगों तथा पुलिस प्रशासन के बीच सारण जिले में झड़प अब नयी बात नहीं रह गयी है. विगत एक जुलाई से अबतक आधा दर्जन बार से ज्यादा बालू माफियाओं ने या उनके समर्थकों ने जहां पुलिस प्रशासन,

खनन विभाग की टीम के छापेमारी के दौरान हमला कर कार्रवाई में जहां बाधा पहुंचाने है. वहीं सोमवार को तो जिले के वरीय प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में ही बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने एक बार फिर, ईट, पत्थर, लाठी, डंडे से हमला कर लाल बालू का उठाव कर पटना जाने से रोकने का काम किया. रोड जाम आगजानी, हवाई फायरिंग व आंसू गैस की कार्रवाई के बावजूद प्रशासन बालू का उठाव कर पटना नहीं ले जा पाया.

जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने कहा कि बालू उठाव के मामले में एक ओर जहां पटना उच्च न्यायालय के फैसले का पालन किया जायेगा. वहीं वैसे व्यवसायी जो बालू को अपने द्वारा नाव वालों से खरीदा हुआ बता रहे है वे यदि नाम पता के साथ अपना बालू होने का दावा करते है तो विभाग से मार्गदर्शन लेकर आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.

उन्होंने कहा कि प्रशासन व पुलिस विभागीय निर्देश के आलोक में ही बालू का उठाव करने की तैयारी की थी. जिसका बालू व्यवसाय से जुड़े लोगों व अन्य लोगों ने अनावश्यक विरोध किया. डीएम ने बताया कि खनन पदाधिकारी के संबंध में विभाग को सूचना दे दी गयी है. विभाग आवश्यक निर्णय लेगा. उधर आस-पास के गांवों का यह भी आरोप है कि घटना के बाद पुलिस ने विभिन्न घरों में घुसकर लोगों के साथ मारपीट की. इस दौरान पुलिस ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. हालांकि पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने घर में घुसकर एवं महिलाओं के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताते है. घटना के बाद जिला प्रशासन भी जहां पूरी स्थिति को तनावपूर्ण मान रहा है वहीं बालू माफियाओं एवं आस-पास के लोगों में भी प्रशासन के प्रति नाराजगी है.

तभी तो नाराज लोगों ने डोरीगंज के स्थानीय पत्रकार मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त कर दी. वहीं कुछ पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. लगभग तीन घंटे तक डोरीगंज तथा आस-पास के क्षेत्र रण क्षेत्र में तब्दील थे. कभी पुलिस बालू माफियाओं एवं भारी दिखती थी तो कभी बालू कारोबारी एवं उनके समर्थक. वहीं अंतत: शनिवार को विभिन्न घाटों से बालू उठाव का कार्य तत्काल स्थगित हो गया. उधर जनाधिकारी पार्टी (लोकतांत्रिक पार्टी) के राजेंद्र प्रसाद राय, दिलिप कुमार राम आदि ने पुलिस द्वारा तिवारी घाट पर की गयी फायरिंग की न्यायिक जांच कराने की मांग की. साथ ही कहा कि 16 दिसंबर को इस फायरिंग के विरूद्ध बिहार बंद किया जायेगा.

ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट का लगाया आरोप, पुलिस ने बताया बेबुनियाद
जुलाई से अबतक आधा दर्जन बार माफियाओं एवं पुलिस प्रशासन के बीच हो चुकी है झड़प
पत्रकार की बाइक किया क्षतिग्रस्त, कुछ के साथ दुर्व्यवहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें