तीन काउंटरों पर जमा होगी
Advertisement
राशन कार्ड जमा करने की तिथि तय
तीन काउंटरों पर जमा होगी पंचायतों का राशन कार्ड रोस्टरवार ही जमा होगा मांझी : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से राशन कार्ड आवेदन जमा करने की तिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तिथि निर्धारित कर दी है. उन्होंने जारी निर्देश में लिखा है कि प्रत्येक कार्य दिवस को निर्धारित तिथि को ही संबंधित पंचायत के ग्रामीण […]
पंचायतों का राशन कार्ड रोस्टरवार ही जमा होगा
मांझी : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से राशन कार्ड आवेदन जमा करने की तिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने तिथि निर्धारित कर दी है. उन्होंने जारी निर्देश में लिखा है कि प्रत्येक कार्य दिवस को निर्धारित तिथि को ही संबंधित पंचायत के ग्रामीण अपना आवेदन जमा कर सकेंगे.
प्रत्येक पंचायत के लिए एक दिन ही तिथि निर्धारित की गयी. राशन कार्ड जमा करने के लिए तीन काउंटर बनाये गये हैं. ताकि जमा करने वाले ग्रामीणों को परेशानी न हो इसके लिए पर्याप्त कर्मियों को लगाया गया है.
सभी पंचायतों का राशन कार्ड रोस्टरवार ही जमा होगा. राशन कार्ड जमा करने वाले को प्रपत्र क में आवेदन के साथ-साथ आवासीय प्रमाण पत्र,पूरे परिवार के आधार कार्ड की छाया प्रति,पूरे परिवार का तीन संयुक्त फोटो, बैंक एकाउंट की छायाप्रति के साथ एक शपथपत्र भी देना होगा.
पंचायतवार राशन कार्ड जमा करने की तिथि
पंचायत का नाम – तिथि
मांझी पूर्बी – 9.12.17
मांझी पश्चिमी – 11.12.17
कौरु-धौरु – 12.12.17
महम्मदपुर – 13.12.17
भजौना-नचाप – 14.12.17
भलुआ-बुजुर्ग – 15.12.17
मुबारकपुर – 16.12.17
मटियार – 18.1217
चेफुल – 19.12.17
गोबरही – 20.12.17
ताजपुर – 21.12.17
घोरहट – 22.12.17
डुमरी – 23.12.17
मरहॉ – 26.12.17
बंगरा 27.12.17
सोनवर्षा 28.12.17
मदनसाठ – 29.12.17
बरेजा – 02.1.18
शीतलपुर – 03.01.18
जैतपुर – 04.01.18
इनायतपुर – 06.01.18
दाउदपुर – 08.01.18
लेजुआर – 09.01.18
बलेसरा – 10.01.18
नसीरा – 11.01.18
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement