31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभार लेन-देन से जुड़ा है गोलीबारी का विवाद

छपरा (सारण) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को हुई गोलीबारी का कारण प्रधानाध्यापक के प्रभार लेन-देन से जुड़ा है, हालांकि प्राथमिकी में गोली चलाने का कारण भूमि विवाद बताया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को इस मामले की जांच की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर […]

छपरा (सारण) : जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में मंगलवार को हुई गोलीबारी का कारण प्रधानाध्यापक के प्रभार लेन-देन से जुड़ा है, हालांकि प्राथमिकी में गोली चलाने का कारण भूमि विवाद बताया गया है. सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बुधवार को इस मामले की जांच की. उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय परिसर में जाकर प्रत्यक्षदर्शियों से घटना के बारे में पूछताछ की. इसके अलावा जलालपुर में उस भूमि का भी जायजा लिया,

जिसके कारण गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिला स्कूल परिसर में जिला शिक्षा पदाधिकारी का कार्यालय संचालित होता है. इसी परिसर में शिक्षा विभाग के एक कंप्यूटर ऑपरेटर पर तीन लोगों ने गोली बारी की थी. मंगलवार को हुई इस घटना तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है, जिसमें खैरा थाना क्षेत्र के धूपनगर निवासी योगेंद्र सिंह तथा उनके पुत्र कुणाल कुमार और उसी गांव के राणा सिंह को नामजद किया गया है. पुलिस सभी विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है

और घटना के कारणों को लेकर पुलिस अभी स्पष्ट रूप से कुछ नहीं बता रही है, लेकिन पुलिस का कहना है कि इस घटना का कारण भूमि विवाद से जुड़ा है. प्रभार लेन देन से इस घटना के संबंधों की जांच की जा रही है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है. घटना के बाद से तीनों आरोपित फरार हो गये हैं. फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में चर्चा है कि प्रधानाध्यापक के प्रभार लेन-देन के कारण यह घटना हुई है. फिलहाल पुलिस इसकी जांच कर रही है. भगवान बाजार थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले आरोपितों को गिरफ्तार करने की दिशा में कार्रवाई की जा रही है.

प्राथमिकी में दर्ज है भूमि विवाद के कारण चलायी गयी गोली
एसडीपीओ ने की गोली बारी के कारणों की जांच
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में गोली लगने से घायल का बयान दर्ज कर लिया गया है और घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. घायल युवक भी घटना के कारणों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रहा है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. डोरीगंज में गोली चलने की घटना की जानकारी नहीं है.
हरकिशोर राय, पुलिस अधीक्षक,सारण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें