15 नामजद सहित 15 अज्ञात पर पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पुलिस पर हमला कर बालू लदे ट्रैक्टर को छुड़ा ले गये धंधेबाज
15 नामजद सहित 15 अज्ञात पर पर प्राथमिकी दर्ज डोरीगंज(छपरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगही चौक पर अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किये जाने की कार्रवाई से नाराज धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस के चंगुल से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया व […]
डोरीगंज(छपरा) : स्थानीय थाना क्षेत्र के सिंगही चौक पर अवैध रूप से बालू लाद कर ले जा रहे ट्रैक्टर को पुलिस द्वारा जब्त किये जाने की कार्रवाई से नाराज धंधेबाजों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस के चंगुल से ट्रैक्टर को छुड़ा लिया व फरार हो गये. घटना रविवार देर रात की है, जब डोरीगंज थाना के एएसआई कपिलदेव राम गश्ती पर निकले हुए थे. इसी क्रम में सिंगही चौक पर एक बालू लदे ट्रैक्टर को देखा. इसके बाद एएसआई ने गाड़ी को रुकने का संकेत दिया. अचानक 25-30 की संख्या में लाठी-डंडे के साथ धंधेबाज आ धमके और पुलिस पर हमला बोल ट्रैक्टर छुड़ा फरार हो गये.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस दौरान पुलिस के साथ कारोबारी उलझ गये और मारपीट भी की. इस दौरान पुलिसबल को हल्की चोटें भी आने की सूचना है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामएकबाल प्रसाद ने बताया कि इसमें 15 हमलावरों की पहचान की जा चुकी है. इनमें सिंगही गांव निवासी अनिल राय, तुलसी राय, आलोक राय, कृष्णा राय, जयप्रकाश राय, रामवृक्ष राय, सनोज राय, विधान राय, विजेंद्र राय, सुनील राय, सतेंद्र राय, मनोज राय ,
विवेक राय, कईल राय, तेरस राय सहित 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है एवं गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. ज्ञात हो कि दो माह पूर्व भी इसी सिंगही चौक पर बालू बंदी के खिलाफ सड़क जाम के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस बल पर हमला किया था. पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी एवं दर्जनों लोगों पर प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement