रसूलपुर (एकमा) : रसूलपुर-छपरा-सीवान मुख्य मार्ग पर रसूलपुर चौक स्थित यात्री शेड पर अतिक्रमणकारियों ने अवैध कब्जा जमा रखा है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान सड़क निर्माण कंपनी द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा व गोलंबर को तोड़कर शेड के सटे ही शिफ्ट करने का कार्य काफी तेजी से चल रहा है, जिसका उद्घाटन तीन दिसंबर को ही करना सुनिश्चित किया गया है. टू लेन सड़क निर्माण कंपनी जीआर इन्फ्रा प्रोजेक्ट द्वारा देशरत्न डॉ राजेंद्र चौक के साथ ही यात्री शेड को मरम्मत व रंगरोगन के साथ वीआईपी कुर्सियां लगाकर आधुनिकीकरण करने का भी प्लान शामिल है,
परंतु अतिक्रमणकारी अतिक्रमणमुक्त नहीं करने की जिद पर अडिग हैं. इससे सड़क निर्माण कंपनी को शेड का आधुनिकीकरण कराने में बाधा उत्पन्न हो रही है. इस संबंध में कंपनी के अभियंता नन्हे सिंह व देशरत्न की प्रतिमा के रख-रखाव कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट शशिभूषण तिवारी समेत कई स्थानीय लोगों ने इस आशय की जानकारी स्थानीय थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी समेत संबंधित पदाधिकारियों को भी दी है. इस संबंध में सीओ पूनम सिन्हा ने कहा कि दो दिनों के भीतर यात्री शेड को अतिक्रमणमुक्त करा लिया जायेगा, ताकि सड़क निर्माण कंपनी को कार्य कराने में बाधा न पहुंचे.