21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नष्ट की गयीं शराब की दो दर्जन भट्ठियां

कार्रवाई . डीलिया रहीमपुर दियारे में छापेमारी दो हजार लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया गया नष्ट छपरा (सारण) : पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार की अहले सुबह कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल तथा रिविलगंज थानाें की पुलिस ने एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में […]

कार्रवाई . डीलिया रहीमपुर दियारे में छापेमारी

दो हजार लीटर अर्धनिर्मित देशी शराब को किया गया नष्ट
छपरा (सारण) : पुलिस ने शराब के धंधेबाजों के खिलाफ मंगलवार की अहले सुबह कई स्थानों पर छापेमारी अभियान चलाया. छपरा नगर, भगवान बाजार, मुफस्सिल तथा रिविलगंज थानाें की पुलिस ने एसडीपीओ अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में डीलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान करीब शराब की दो दर्जन भट्ठियों को ध्वस्त किया गया तथा लगभग दो हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने करीब एक हजार लीटर देशी शराब बरामद की है. जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र का डीलिया रहीमपुर दियारे का इलाका शराब के धंधेबाजों का सेफ जोन बन गया है
और इन पर नियंत्रण करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. डीलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र छपरा शहर के सटे दक्षिण भाग में है और यहां शराब तैयार कर पूरे जिले में आपूर्ति की जाती है. डीलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में शराब के धंधेबाजों के खिलाफ रिविलगंज थाने की पुलिस तो कार्रवाई नहीं करती है लेकिन भगवान बाजार तथा नगर थानाें की पुलिस जब छापेमारी करने जाती है तो रिविलगंज थाने की पुलिस भी पहुंचती है. छापेमारी दल में भगवान बाजार थाने के थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, नगर थाने के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह, मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे.
पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि शराब के धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है और गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि डीलिया रहीमपुर दियारा क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है और शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. दियारा क्षेत्र होने के कारण पुलिस के पहुंचते ही धंधेबाज फरार हो जाते हैं. बताया कि दियारा क्षेत्र में शराब का धंधा करनेवालों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने की रणनीति बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें