31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसों में दो की मौत

डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल व छोटी गंगा पुल के मध्य बबुरा से सवारी उतार शुक्रवार की देर संध्या घर लौट रहे एक ऑटोचालक की गाड़ी में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में ऑटोचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दियारा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत […]

डोरीगंज (छपरा) : आरा-छपरा पुल व छोटी गंगा पुल के मध्य बबुरा से सवारी उतार शुक्रवार की देर संध्या घर लौट रहे एक ऑटोचालक की गाड़ी में पीछे से आ रहे एक ट्रक ने ठोकर मार दी. इस घटना में ऑटोचालक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक दियारा क्षेत्र के कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के लक्ष्मण महतो का 20 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है. वहीं घटना को अंजाम देकर ट्रकचालक गाड़ी समेत मौके से फरार हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना संध्या सात बजे की बतायी जा रही है.

जब ऑटो चालक बबुरा चौक पर पैसेंजर उतार खाली गाड़ी लेकर अपने घर लौट रहा था कि आरा-कोईलवर की ओर से तेज गति से आ रही एक ट्रक ने ऑटो को पीछे से ठोकर मार दी. इस घटना में बीच सड़क पर ही ऑटो पलट गयी और चालक नीचे गिर पड़ा जिसे रौंदते हुए ट्रक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर सैकड़ों की संख्या में पहुंच ग्रामीणों ने आरा-छपरा व छोटी गंगा पुल के मध्य बबुरा के समीप हाइवे को जाम कर दिया. इससे उक्त पथ पर करीब चार घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा.

घटना की सूचना पर रात 10 बजे के करीब पहुंची बड़हारा पुलिस व क्षेत्रीय बीडीओ व सीओ के द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया गया. इसके पश्चात रात साढ़े 10 बजे से उक्त पथ पर पुन: वाहनों का परिचालन सामान्य हो सका. उधर सूत्रों की मानें तो आक्रोशित ग्रामीणों व मौके पर पहुंची पुलिस व अधिकारियों के साथ तत्काल मुआवजे की मांग को लेकर हल्की नोक-झोंक के साथ कहासुनी भी हुई थी. इसे मौके पर मौजूद सीओ व बीडीओ ने संभाल लिया व मृतक के आश्रितों को अपने स्तर से तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दे जाम को समाप्त करवाया. इसके बाद शव को अपने कब्जे में लेकर बड़हारा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया. उधर, स्थानीय लोगों ने बताया कि पंकज परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था, जो ऑटो चलाने के अलावा नाव पर भी काम कर जैसे-तैसे पिता के साथ मिल घर की गृहस्थी की गाड़ी खीच रहा था. लोगों ने बताया कि चार साल पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. इसे दो साल की एक लड़की व हाल ही में जन्मा एक नवजात शिशु लड़का है. इस घटना को लेकर पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें