जलालपुर : कोपा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय के खेल मैदान में जदयू द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह में एक साथ पहुंचे राज्य सरकार के तीन मंत्रियों का भव्य स्वागत किया गया. मंत्रियों के पहुंचने से पूरा माहौल उत्साहपूर्ण दिखा. खेल मैदान में बने मंच से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्य सरकार के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि देश को अगर विश्वगुरु के शिखर पर देखना है तो बिहार में विकास के आधार को मजबूत करना होगा.
उन्होंने कहा कि बिहार की गरिमा और इसके सम्मान के लिए पूर्व के नेताओं ने कार्य किया होता तो आज बिहार की स्थिति कुछ और होती. बिहार भारत की धार्मिक राजधानी रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज बिहार अपने पूर्व के खोये हुए गौरव को फिर से हासिल करने के लिए अग्रसर है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भवन निर्माण मंत्री महेश्वरी हजारी ने कहा कि बिहार एक कुशल नेतृत्व के हाथों में है, जिसका परिणाम आप सब के सामने दिख रहा है.
चाहे वह बिजली की समस्या हो या अन्य समस्या, सरकार उन सब समस्याओं को दूर करने के लिए कृत संकल्पित है. विकास के कार्यों में भले ही कुछ देरी हो रही है, मगर जनता को यह विश्वास हो गया है कि राज्य अब प्रगति के राह पर चल पड़ा है. बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि अगर बिहार को देश के मानस पटल पर खड़ा करना है, तो जदयू के तमाम साथियों को एकजुट होकर मुख्यमंत्री हाथों को मजबूत बनाना होगा. सभा को पूर्व मंत्री गौतम सिंह,
जदयू के वरीय नेता शैलेंद्र प्रताप सिंह, एकमा विधायक मनोरंजन कुमार सिंह, पूर्व पार्षद बनारस सिंह, पूर्व विधायक मंजीत कुमार, बैजनाथ सिंह विकल, संतोष महतो, ब्रजकिशोर सिंह, छोटेलाल राय, जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, सुनील सिंह, मनोज सिंह, श्याम बिहारी सिंह ने संबोधित किया. कार्यक्रम में जदयू जिला कार्यकारिणी के प्रतिनिधि, कार्यकर्ता व स्थानीय लोग शामिल रहे.