छपरा(सारण) : शहर के दो स्थानों से चोरों ने हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. पहली घटना में एलएलबी उच्च माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नीरजा अस्थाना ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. नीरजा ने बताया कि विद्यालय के मुख्य भवन का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.
Advertisement
दो स्थानों से हजारों की चोरी, प्राथमिकी दर्ज
छपरा(सारण) : शहर के दो स्थानों से चोरों ने हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. पहली घटना में एलएलबी उच्च माध्यमिक विद्यालय का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने कंप्यूटर समेत हजारों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संबंध में प्रधानाध्यापक नीरजा अस्थाना ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज […]
चोरों ने कंप्यूटर, सीपीयू, मॉनीटर, वेब कैमरा तथा अन्य सामान की चोरी कर ली गयी है. शहर के गांधी चौक स्थित देना बैंक के बगल की निवासी शिक्षक वंदना गुप्ता के घर से बीस हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये मूल्य के आभूषण की चोरी हुई है . घटना उस समय हुई, जब शिक्षिका स्कूल गयी थी और जब वापस लौटी तो घर का ताला टूटा हुआ पाया. घर में प्रवेश किया तो उसके पैरों तले से जमीन खिसक गयी. शिक्षक वंदना गुप्ता चिरांद स्थित तपसी सिंह हाईस्कूल में कार्यरत है.
शिक्षक ने बताया कि जुलाई माह में भी उसके घर में चोरी की घटना हुई थी. इसके पहले भी एक बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. इस वर्ष में तीन बार चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं. थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों मामले की प्राथमिकियां दर्ज की गयी हैं और इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement