दिघवारा : छपरा पटना मुख्य सड़क मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के विद्युत सबस्टेशन के पास मंगलवार की दोपहर बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया और फाइनेंस कंपनी के एक कर्मी को गोली मार लगभग 75 हजार रुपये नकद समेत हजारों रुपये मूल्य के कीमती सामान लूट कर चलते बने. लूट की यह घटना दिनदहाड़े हुई .
बेखौफ अपराधी घटना को अंजाम देकर भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के मुताबिक दिघवारा थाना क्षेत्र के नकटी देवी रोड अवस्थित भारत फाइनेंसियल इंकलुजन लिमिटेड में कार्यरत व वैशाली जिले के गौरौल निवासी रवींद्र महतो का पुत्र चंदन कुमार(30 वर्ष) अपने काले रंग के पैशन प्रो बाइक(बीआर31 एक्स 0340)से सुमेरपट्टी से कंपनी की मीटिंग कर दिघवारा लौट रहा था, तभी दिघवारा विद्युत सबस्टेशन के सामने पहले से घात लगाकर बैठे एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उस हमला बोल दिया और उसके कमर में गोली मारते हुए उसके पास मौजूद रुपयों से भरे बैग छीनकर चलते बने.
चलते-चलते अपराधी उक्त कर्मी से एक टैब, बाइक की चाबी, दो मोबाइल व दो हजार मूल्य के एक कीमती लाइट भी छीन ली. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उक्त घायल कर्मी को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दिघवारा लाया गया. डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया. घटना की बाबत पूछे जाने पर दिघवारा थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी कर रही है, जल्द ही मामले का अनुसंधान कर लिया जायेगा. समाचार प्रेषण तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकी थी, क्योंकि घायल कर्मी इलाज के पटना में एडमिट था.