28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार दिन बाद खुले बैंक, उमड़ी ग्राहकों की भीड़

बनियापुर/पानापुर : लगातार चार दिनों की बंदी के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्य को लेकर ग्राहकों की भीड़ शाम तक बैंक में जुटी रही. मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा, चेतन छपरा शाखा एसबीआई सहाजितपुर शाखा सहित कई अन्य बैंकों में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान […]

बनियापुर/पानापुर : लगातार चार दिनों की बंदी के बाद सोमवार को बैंक खुलने पर लेन-देन सहित अन्य आवश्यक कार्य को लेकर ग्राहकों की भीड़ शाम तक बैंक में जुटी रही. मुख्य बाजार स्थित पीएनबी शाखा, चेतन छपरा शाखा एसबीआई सहाजितपुर शाखा सहित कई अन्य बैंकों में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इस दौरान बैंकिंग कार्यों के निष्पादन को लेकर ग्राहकों के बीच धकका-मुक्की भी होती रही. सबसे ज्यादा परेशानी महिलाएं और बुजुर्गो को झेलनी पड़ी.

मालूम हो कि गत गुरुवार और शुक्रवार को छठ पर्व की छुट्टी उसके बाद महीने का चौथा शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से लगातार चार दिनों तक बैंक में ताले लटके रहे.

पानापुर संवाददाता के अनुसार राशि निकासी में भेदभाव का आरोप लगाते हुए उपभोक्ताओं ने सोमवार को उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के सतजोड़ा शाखा में जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं ने काउंटर के शीशे भी तोड़ डाले.
हंगामा करने वाले उपभोक्ताओं का आरोप था कि बैंक कर्मियों द्वारा पिछले दरवाजे से अपने चहेते लोगो का भुगतान किया जा रहा था, जबकि लाइन में लगे उपभोक्ताओं की अनदेखी की जा रही थी. हंगामे की खबर सुन स्थानीय थाने के एसआई बीके सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं आक्रोशित लोगो को समझा-बुझाकर शांत कराया. हालांकि शाखा प्रबंधक रवींद्र प्रसाद सिंह ने उपभोक्ताओं के आरोपो को नकारते हुए बताया कि चार दिनों की बंदी के बाद सोमवार को शाखा में काफी भीड़ थी एवं उपभोक्ता उतावले थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें