दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र के फतेहपुर चैन पंचयात के सरपंच को डेरनी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार डेरनी थाना के सुलतानपुर गांव निवासी व सरपंच के पट्टीदार कामेश्वर पांडेय से सरपंच इनके भाई व पुत्रों ने हथियार के बल पर सौ-सौ रुपये के सादी नन ज्यूडिशियल स्टांप पर हस्ताक्षर करा लेने तथा इनके भाई मनोज पांडेय के साथ मारपीट कर 17 हजार रुपये छीन कर भाग निकलने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जिसमें सरपंच सुरेश पांडेय इनके भाई बच्चा पांडेय तथा सरपंच के पुत्र आकाश पांडेय व सोनू पांडेय को नामजद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों भाई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वही सरपंच सुरेश पांडेय ने पुलिस पर आरोप लगाया कि मेरे दालान पर दो दिन पहले पट्टीदार कामेश्वर पांडेय अपने सभी भाई भतीजा के साथ बम विस्फोट किया तथा मारपीट किया इसका आवेदन मैंने स्वयं दिया था
लेकिन प्राथमिकी नहीं हुई लेकिन कामेश्वर पांडेय के आवेदन पर जल्द से कार्रवाई की गयी. यह थानाध्यक्ष का राजनीति से प्रेरित कदम है. वही सरपंच संघ के प्रखंड अध्यक्ष उमेश सिंह, दिनेश महतो, जदयू नेता श्याम बिहारी सिंह ने सरपंच सुरेश पांडेय को गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जाहिर किया और कहा कि पट्टीदारी के मामले को यहां भी सुलझाया जा सकता था.