21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

325 कार्टन विदेशी शराब के साथ ट्रक जब्त

सोनपुर : सोनपुर में एक ही दिन अलग-अलग समय पर आलू के बोरे के नीचे छुपा कर रखी गयी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बुधवार को जब्त किया है. शराब लदे एक ट्रक को पुलिस ने जहां बाईपास स्थित रिमझिम लाइन होटल के समीप से जब्त किया, वहीं देर रात गुप्त सूचना के […]

सोनपुर : सोनपुर में एक ही दिन अलग-अलग समय पर आलू के बोरे के नीचे छुपा कर रखी गयी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने बुधवार को जब्त किया है. शराब लदे एक ट्रक को पुलिस ने जहां बाईपास स्थित रिमझिम लाइन होटल के समीप से जब्त किया, वहीं देर रात गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शिवबच्चन चौक के समीप से अंग्रेजी शराब लदे दूसरे ट्रक को जब्त किया गया.

इस ट्रक पर भी बरामद रॉयल स्टैग के-325 कार्टनों को आलू भरे बोरे के बीच छुपाकर रखा गया था. अंधेरे का लाभ उठाकर उक्त ट्रक का चालक और खलासी भागने में कामयाब रहे. इस मामले में कांड संख्या -459/17 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा के निर्देश पर इस छापेमारी का नेतृत्व इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष रवि कुमार कर रहे थे.

शराब लदे दूसरे ट्रक के पकड़ में आते ही यह स्पष्ट हो गया कि सोनपुर मेले में शराब की बड़ी खपत को देखते हुए धंधेबाजों ने पहले से ही शराब का भंडारण शुरू कर दिया है. एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि पहले पकड़े गये ट्रक के चालक के पास से मिले मोबाइल के आधार पर जब संपर्क किया गया, तब इस शराब लदे ट्रक के रिसीवर ने समस्तीपुर के आसपास पहुंचने का संकेत किया. इसके बाद थानाध्यक्ष ने टीम गठित कर उक्त स्थल पर रेड की.

वहां से शराब के दो रिसीवर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार रिसीवर में वैशाली जिले के महुआ थाने के हरपुर बेलवा निवासी शंभूनाथ सिंह उर्फ बबलू सिंह तथा समसपुरा निवासी गोपी कुमार सिंह शामिल हैं. इस मामले में सोनपुर थाना कांड संख्या -458/17 दर्ज किया गया है. थानाध्यक्ष ने कहा है कि अवैध धंधे में शामिल लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें