27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

35 ट्रकों को किया गया जब्त कार्रवाई. बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन में आयी पुलिस

छपरा (सारण) : बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय मंगलवार की रात एक्शन में दिखे. खुद रात में छपरा सोनपुर पथ पर बालू लदे ट्रकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह भी थे. इस दौरान पुलिस […]

छपरा (सारण) : बालू माफियाओं के खिलाफ पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय मंगलवार की रात एक्शन में दिखे. खुद रात में छपरा सोनपुर पथ पर बालू लदे ट्रकों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान सदर एसडीपीओ अजय कुमार सिंह तथा नगर थाना के थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह भी थे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने बालू लदे 35 ट्रकों को जब्त किया. पुलिस अधीक्षक की कार्रवाई शुरू करते ही बालू माफिया भाग खड़े हुए.

इस दौरान एक दर्जन ट्रकों के चालकों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालू की खनन तथा भंडारण और ढुलाई करने पर एनजीटी के आदेश के आलोक में रोक लगा दी गयी है. लेकिन, रात में चोरी-छिपे बालू का अवैध ढुलाई करने की सूचना मिली, जिसके आधार पर छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि जब्त ट्रकों, चालकों तथा मालिकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है और गिरफ्तार चालकों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि नगर थाना क्षेत्र में 12 ट्रकों को जब्त किया गया. इसके अलावा डोरीगंज, अवतार नगर, रिविलगंज, मांझी, कोपा व जलालपुर थाने की पुलिस ने 23 ट्रकों को जब्त किया. उन्होंने कहा कि डोरीगंज तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जाता है और डोरीगंज थाने की पुलिस की लापरवाही सामने आयी है. इसको लेकर थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण पूछा गया है और संतोषजनक जवाब नहीं देने पर नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. बताते चलें कि डोरीगंज, मुफस्सिल, अवतार नगर, दिघवारा, नयागांव तथा पहलेजा ओपी क्षेत्र के विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जाता है और बालू को विभिन्न स्थानों पर ट्रकों तथा ट्रैक्टरों से ले जाया जाता है. ऐसी चर्चा है कि स्थानीय थाने की मिलीभगत से बालू का अवैध ढुलाई करने का कारोबार किया जा रहा है. इस मामले को पुलिस अधीक्षक ने काफी गंभीरता से लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें