बनियापुर : आध्यात्मिक क्षेत्र में कार्य कर जो आत्म संतोष मुझे मिलता है, उसका वर्णन मैं शब्दों में नहीं कर सकता. मेरा प्रयास रहता है कि जनहित से जुड़े अाध्यात्मिक कार्य में जरूर अपनी सहभागिता निभाऊं और इसी को सर्वोपरि मान अपने तीन वर्षों के कार्यकाल में संसदीय क्षेत्र के विभिन्न गांवों में अपनी अनुशंसा से एक हजार से भी ज्यादा छठ घाटों का निर्माण कराया गया है.
उक्त बातें महाराजगंज के भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सांसद मद से निर्मित एक दर्जन से ज्यादा छठ घाटों का उद्घाटन कर छठव्रतियों को समर्पित करते हुए कहीं. उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 14 लाख 28 हजार छह सौ रुपये की योजना से छतवा कला, छितौनी तथा बाजार भिठी सहित एक दर्जन से ज्यादा गांवों में छठ घाटों का निर्माण कराया गया है,
जो आज छठव्रतियों को समर्पित कर दिये गये. मौके पर किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वृजमोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामाशंकर मिश्रा, जिला पार्षद ओमप्रकाश गिरि, दीपू चतुर्वेदी, नीतीश कुशवाहा, अरुण सिंह, देवनाथ गिरि सहित अन्य उपस्थित थे.