भेल्दी(अमनौर) : भेल्दी बाजार स्थित दुर्गा टेलीकॉम से शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से को तोड़ दर्जनों मोबाइल, चार्जर, घड़ी, बल्ब समेत दस हजार नकद की चोरी कर ली. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की. इस संबंध में दुकानदार समस्तपुरा निवासी हरिशंकर साह ने बताया कि शुक्रवार की रात रोज की तरह दुकान बंद कर भाई रामशरण कुमार के साथ अपने घर चला गया.
शनिवार की सुबह जब दुकान का शटर खोला तो ये देख हक्का-बक्का रह गया. दुकान में बने सारे रेक खाली थे. जब पीछे के दरवाजे पर देखा तो टूटा हुआ था. जांच के क्रम में करीब तीन लाख रुपये के कीमती मोबाइल, चार्जर, घड़ी व गल्ले में रखे 10 हजार रुपये नकद सामान चोरों ने उड़ा लिये थे. सूचना मिलने पर भेल्दी थानाध्यक्ष अमित कुमार, दारोगा राकेश राय, मिथलेश प्रसाद सिंह ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की व इसकी सूचना वरीय अधिकारी को दी. जिसपर एसपी ने जांच के लिए तुरंत खोजी कुत्ता मौके पर भेजा. मगर कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी. दुकानदार के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.