19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मढ़ौरा पुलिस ने 14 ड्रम स्पिरिट की बरामद

मढौरा : थाना क्षेत्र के हाईस्कूल नट टोली में पुलिस ने छापेमारी कर 14 ड्रम स्पिरिट बरामद की. छापेमारी शनिवार को दिन के करीब दस बजे की गयी. पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हीरा लाल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस […]

मढौरा : थाना क्षेत्र के हाईस्कूल नट टोली में पुलिस ने छापेमारी कर 14 ड्रम स्पिरिट बरामद की. छापेमारी शनिवार को दिन के करीब दस बजे की गयी.
पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष हीरा लाल प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस छापेमारी की गयी. पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर जमीन में गाड़ कर रखी गयी स्पिरिट बरामद की. उन्होंने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज फरार हो गये.
शराब के धंधेबाजों को चिह्नित किया जा रहा है और उनके खिलाफ नामजद प्राथमिकी की जायेगी. उन्होंने बताया कि बरामद स्पिरिट करीब तीन हजार लीटर है. इस दौरान धंधेबाजों ने सैकड़ों लीटर शराब बहा कर फरार हो गये. उन्होंने बताया कि पुलिस को चकमा देने के लिए स्पिरिट जमीन के अंदर गाड़कर रखी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें