अमनौर : अमनौर में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन की तैयारियां पूरी हो गयीं हैं. महामंडलेश्वर जूनागढ़ पीठाधीश्वर आचार्य अवधेशानंद गिरि जी महाराज कथा का वाचन करेंगे. बिहार के नवनियुक्त राज्यपाल सतपाल मल्लिक भी आ रहे हैं. वह सांसद फंड से पांच करोड़ रुपये की लागत से बन कर तैयार कम्यूनिटी सेंटर का उद्घाटन भी करेंगे.
शनिवार को तैयारियों का जायजा लेने इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आईजी सुनील कुमार सिंह, डीआईजी अजीत राय, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह सहित अन्य आला अधिकारी पहुंचे. उक्त कार्यक्रम में कोटा के सांसद ओम बिड़ला, एनएसजी के निदेशक सुधीर प्रताप सिंह, महाराष्ट्र के प्रदेश भाजपाध्यक्ष आशीष सोलर सहित कई भाजपा के वरिष्ठ नेता भाग लेंगे. इनके स्वागत में कई तोरण द्वार लगाये गये हैं, वहीं सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी है.
अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा को मालाओं व हाईमास्ट लाइट चारों तरफ लगाया गया है. देश के कोने-कोने से पहुंचने वाले साधु-संतों को ठहरने के लिए खास तरीके का इंतजार किया गया है. फाइव स्टार होटल की सुविधा से लैस दर्जनों कुटिया का निर्माण कराया गया है. वहीं प्रवचन के लिए इंटर कॉलेज के खेल मैदान में विशाल पंडाल बनाया गया है. महामंडलेश्वर जूनागढ़ पीठाधीश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज द्वारा तीन बजे अपराह्न से छह बजे शाम तक अपने श्रीमुख से कथा का वाचन करेंगे. वहीं कार्यक्रम में अतिथियों के आने के लिए मढ़ौरा में हैलीपैड की व्यवस्था की गयी है.
प्रवचन स्थल से कुछ दूरी पर कार पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा गया है. सुरक्षा को लेकर अलग से इंटर कॉलेज में पुलिस कंट्रोल रूम बनाया गया है. सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद दो दिनों पूर्व अमनौर बस स्टैंड से लेकर इंटर कॉलेज तक झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की तथा लोगों से इस कार्यक्रम में भाग लेने तथा अपना सहयोग देने का अपील किया था.