छपरा (सदर) : जिला खनन विभाग के जेल में बंद कर्मी को अंतत: साढ़े पांच माह बाद विभाग ने निलंबित कर दिया है. विभागीय अधिकृत सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जिला खनन कार्यालय में कार्यरत वेधन खलासी विज्येंद्र हेम्ब्रम के गत 11 अप्रैल से ही मंडल कारा सहरसा में उत्पाद अधिनियम के तहत गिरफ्तारी के बाद बंद रहने के बावजूद विभाग द्वारा नियमानुसार कार्रवाई नहीं करने के संबंध में प्रभात खबर द्वारा 25 सितंबर के अंक में ‘खनन कर्मी जेल में बंद,
अफसरों को नहीं पता’ शीर्षक से खबर प्रकाशित करने के बाद यह कार्रवाई की. विज्येंद्र हेम्ब्रम सहरसा जिले के बिहरा थाने के कुम्हरा गांव का रहने वाला है. वहीं दो जुलाई को कटिहार से विरमित होकर आये संजय कुमार साह नामक जंजीर वाहक, जिसके वेतन का भुगतान नहीं हो रहा था,
उसे भी विभागीय निदेशक ने वेतन भुगतान करने का आदेश दिया है. छपरा के प्रभारी सहायक निदेशक खनन संजय कुमार ने यह जानकारी दी. विभागीय आदेश के बाद खनन निरीक्षक महेश्वर पासवान ने भी जेल में बंद कर्मी के निलंबन तथा वेतन भुगतान से संबंधित आदेश के संबंध में मांगे गये मार्गदर्शन पर आदेश होने की जानकारी दी. मालूम हो कि खनन विभाग के संबंधित कर्मी के विरुद्ध मुकदमा संख्या एसपीएल 58/2017 एक्साइज एक्ट के तहत जेल में बंद विज्येंद्र हेम्ब्रम के संबंध में कारा के अधीक्षक ने 31 मई, 2017 को जिला खनन कार्यालय को हेम्ब्रम के निलंबन की सूचना भी दी थी.