छपरा(सारण) : शहर के साधनापुरी मुहल्ले में एक युवक की जहर देकर हत्या करने तथा शव को गायब करने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में युवक के पिता समेत सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी नगर थाने में मंगलवार को दर्ज करायी गयी. शहर के साधनापुरी मुहल्ले के विपुल कुमार मधुकर की पत्नी कविता कुमारी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है,
जिसमें कहा गया है कि वह अपने मायके बीन टोलिया बुढिया माई के मंदिर से उत्तर थी, तो उसके पति ने मोबाइल पर काल करके सूचना दी कि उसे खाने में जहर मिला कर दे दिया गया है. जब वह अपने ससुराल पहुंची, तो उसके पति बेहोश पड़े थे. उसके पहुंचने पर विपुल को अस्पताल ले जाया गया. सदर अस्पताल से चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया.
लेकिन इलाज के लिए पीएमसीएच नहीं ले जाकर, निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया और मौत के बाद उसके शव का पोस्टमार्टम कराये बिना दाह-संस्कार कर दिया गया. इस मामले में विपुल के पिता बबन बिहारी सिंह, भाई विवेक कुमार मधुकर, सोनी, शिखा रानी चौहान उर्फ पिंकी, चारूलता चौहान, श्याम बिहारी सिंह आदि को नामजद किया गया है.
थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि शव बरामद नहीं हो सका है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और सभी नामजद आरोपित घर छोड़कर फरार हैं.