अमनौर : स्थानीय थाना क्षेत्र के गरौल-जगदीशपुर ग्रामीण सड़क चिमनी के पास दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग घायल तीनों युवकों को इलाज के लिए अमनौर पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों में मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी टिंकू महतो, प्रमोद महतो तथा तारा अमनौर गांव के दारोगा सिंह के पुत्र विनोद सिंह बताये गये हैं. घायल विनोद सिंह की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया. पटना ले जाने के दौरान घायल युवक की रास्ते में ही मौत हो गयी.
मौत के बाद गुस्साये लोग शव को लेकर अमनौर थाने पहुंच थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने एसएच को भी काफी देर तक जाम रखा. गुस्साये लोगों एवं परिजनों का कहना था कि विनोद की बाइक में ठोकर मारने वाला बाइक चालक शराब के नशे में धुत था. उसके बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं कर छोड़ दिया. इधर, थाने का घेराव को देखते हुए थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि बाइक टक्कर में दोनों पक्ष के लोग घायल हुए थे. जिन्हें उपचार के लिए पुलिस सहयोग कर पीएचसी में भर्ती कराया था. समाचार प्रेषण तक आक्रोशित लोगों ने थाने में जुटे थे.