Advertisement
नहाने के दौरान डूबे दो किशोर
एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है मांझी : थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया तथा मांझी के बैरिया घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने से दो किशोरों की मौत रविवार को हो गयी. इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. ताजपुर फुलवरिया घाट पर […]
एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है
मांझी : थाना क्षेत्र के ताजपुर फुलवरिया तथा मांझी के बैरिया घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने से दो किशोरों की मौत रविवार को हो गयी.
इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है. ताजपुर फुलवरिया घाट पर स्नान करते समय डूबने वाले एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान ताजपुर गांव के संजय सिंह के 14 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में हुई है. सन्नी भृगु प्रभा सेंट्रल स्कूल का छात्र है. दो भाइयों में सन्नी छोटा था. वह पढ़ने ने काफी तेज छात्र था, वहीं दूसरी तरफ मांझी थाने के नजदीक बैरिया घाट पर सरयू नदी में स्नान करते समय डूबने वाले किशोर का शव बरामद नहीं हो सका है. शव की तलाश की जा रही है.
पुलिस प्रशासन के लोग घाट पर पहुंच कर शव ढूंढ़ रहे हैं. बैरिया घाट पर डूबने वाला मांझी थाना क्षेत्र के बाल मुकूंद दास के मठिया निवासी प्रह्लाद पंडित का पुत्र 14 वर्षीय विकास उर्फ गोलू बताया जाता है. गोलू शारदीय नवरात्र के मौके पर सरयू नदी में स्नान कर जल लाने के लिए गया था. दूसरी तरफ ताजपुर में बरामद शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और बैरिया घाट पर डूबने वाले किशोर के शव की तलाश की जा रही है. घटनास्थल पर अंचल पदाधिकारी सिद्धनाथ सिंह, थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय, मुखिया नवरत्न प्रसाद, बीस सूत्री के अध्यक्ष विजय सिंह,सत्यनारायण प्रसाद यादव,अख्तर अली समेत अन्य लोग कैंप कर रहे हैं. ग्रामीणों की काफी भीड़ वहां जमी है.
गोलू घर का अकेला चिराग था. वह दो बहनों के बीच अकेला भाई था. वह दलन सिंह उच्च विद्यालय के नौवीं का छात्र था. पिता राज मिस्त्री का कार्य कर बेटे को इंजीनियर बनाने का सपना देख रहे थे, जो पूरा नहीं हो सका.
अब हमनी के केकरा के राखी बानेम सन : गोलू की दोनों बहनों का एक ही रट था हम हमनी के केकरा के राखी बानेम सन. यह कह कर दोनों बहनें बेहोश हो जा रही थी. इकलौता भाई होने के चलते बहनों का काफी लाडला था. गोलू की मां की मृत्यु पहले ही हो चुकी है. स्थानीय प्रशासन तथा ग्रामीणों ने छह घंटों तक सरयू नदी में शव को ढूंढा, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement