21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम प्रारंभ

तरैया : प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश गांव स्थित देवी स्थान के प्रांगण में शनिवार को 24 घंटे का सार्वजनिक अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व भव्य कलशयात्रा निकली. कलशयात्रा में 511 महिलाएं एवं युवतियां कलश के साथ शामिल हुईं. कलशयात्रा में लोग हाथी, घोड़े बैंड-बाजे व डीजे के साथ जयकारा लगाते हुए […]

तरैया : प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के रामपुर महेश गांव स्थित देवी स्थान के प्रांगण में शनिवार को 24 घंटे का सार्वजनिक अखंड अष्टयाम प्रारंभ हुआ. इसके पूर्व भव्य कलशयात्रा निकली. कलशयात्रा में 511 महिलाएं एवं युवतियां कलश के साथ शामिल हुईं. कलशयात्रा में लोग हाथी, घोड़े बैंड-बाजे व डीजे के साथ जयकारा लगाते हुए चल रहे थे.

वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच घोघराहा गांव स्थित मही नदी से जलभरी किया गया.बतातें चले कि आठ वर्षों से उक्त देवी स्थान के परिसर में दशहरा के दौरान सार्वजनिक अखंड अष्टयाम होते आ रहा है. उक्त जलभरी कार्यक्रम में तीन गावों की लगभग 511 कलशयात्री महिलाएं एवं युवतियां शामिल हुईं.कलशयात्रा में पूजा समिति के सचिव सह पंचायत समिति सदस्य नागेंद्र प्रसाद, अध्यक्ष कन्हैया पांडे, जिला पार्षद शीला सिन्हा के प्रतिनिधि गुड्डू कुमार सिंह, विनोद सिंह, किस नाथ भगत, बिंदा साह, शंकर माझी, बलदेव सिंह पिंटू बाबा, वीरेंद्र राय समेत दर्जनों लोग सक्रिय रूप से शामिल थे.

पंडाल निर्माता को भी देना होगा शपथ पत्र : पानापुर. दुर्गापूजा के लिए बनाये गये पंडाल के लिए इसके निर्माणकर्ता को इस आशय का शपथपत्र देना होगा कि यह पंडाल सुरक्षा के मानकों पर खड़ा है. उक्त बातें थानाध्यक्ष सुजीत दास ने थाना परिसर में विभिन्न पूजा समिति के सदस्यों के साथ आयोजित शांति समिति की बैठक में कहीं. उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए रूट को चिह्रित जगहों पर पांच मिनट से ज्यादा का ठहराव नहीं होगा. बैठक में सीआई महेंद्र राम, दशरथ तिवारी, रामविनोद साह, विजेंद्र सिंह, कमला प्रसाद साह आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें