31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता व्यक्ति को अच्छाई की ओर ले जाती है

छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से दलितों, पीड़ितों, शोषितों के नाम समर्पित है. कुछ राजनीतिक दलों ने खूब राजनीति की और उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया. अब ऐसा नहीं होगा, सबका साथ सबका विकास होगा. हर जरूरतमंद तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सारण लोकसभा […]

छपरा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार पूरी तरह से दलितों, पीड़ितों, शोषितों के नाम समर्पित है. कुछ राजनीतिक दलों ने खूब राजनीति की और उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया. अब ऐसा नहीं होगा, सबका साथ सबका विकास होगा. हर जरूरतमंद तक केंद्रीय योजनाओं का लाभ पहुंचाया जायेगा. उक्त बातें सारण लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने सेवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कही. रुडी ने कहा कि स्वच्छता एक व्यक्ति को अच्छाई और मानवता की ओर ले जाती है,

इसलिए मनुष्यता की प्रतीक है स्वच्छता शारीरिक और मानसिक रूप से स्वच्छता सामाजिक भलाई की भावना लाती है और अच्छे व्यक्तित्व का निर्माण करने में मदद करती है. सांसद रूडी के साथ जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक विनय सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, किसान प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधायक जदयू कृष्ण कुमार व के साथ छपरा सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल का भी वितरण किया.
इसके पूर्व जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष मनोज कुशवाहा के नेतृत्व में रूडी ने बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वच्छता जागरूकता अभियान के अगले चरण की शुरुआत की. इस मौके पर निरंजन शर्मा, अनिल सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व स्थानीय जनता उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें