Advertisement
युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
परसा : मकेर-परसा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के पोखरपुर नहर के समीप युवक को गोली मारने को लेकर घायल युवक के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घायल युवक डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी जनवितरण दुकानदार लाल गिरि का 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गिरि द्वारा दर्ज करायी गयी. […]
परसा : मकेर-परसा मुख्य पथ पर थाना क्षेत्र के पोखरपुर नहर के समीप युवक को गोली मारने को लेकर घायल युवक के बयान पर दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. घायल युवक डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी जनवितरण दुकानदार लाल गिरि का 17 वर्षीय पुत्र रवि कुमार गिरि द्वारा दर्ज करायी गयी. प्राथमिकी में बताया गया है कि डेरनी थाना क्षेत्र के पोझी गांव के सत्येंद्र राय ने गत शुक्रवार की रात्रि आठ बजे फोन कर परसा चौक पर बुलाया.
चौक से सत्येंद्र राय अपनी बाइक से डेरनी थाना के पोझी गांव के लक्षुमन मांझी के साथ मुझे पोखरपुर नहर के पास ले जाकर रुपये की मांग करने लगा, जिसका विरोध करने पर लक्षुमन मांझी द्वारा पकड़ लिया गया और सत्येंद्र राय द्वारा पिस्टल से जान मारने की नीयत से गोली मार दिये जाने का आरोप लगाया है. मालूम हो कि शनिवार को घायल युवक को गोली लगने के 10 घंटे बाद ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस को सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंच युवक को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परसा में भर्ती कराया गया.जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया था. युवक का पटना में उपचार जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement