अपराध . डाउन साइड की ट्रेनों में शराब की बरामदगी अधिक
Advertisement
नहीं थम रही है शराब की तस्करी
अपराध . डाउन साइड की ट्रेनों में शराब की बरामदगी अधिक छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते ट्रेनों से शराब की तस्करी करने वालों की सक्रियता राजकीय रेलवे पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. रेलवे पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब की तस्करी की जा रही है. हालांकि रेलवे पुलिस […]
छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन के रास्ते ट्रेनों से शराब की तस्करी करने वालों की सक्रियता राजकीय रेलवे पुलिस के लिए सिरदर्द बन चुका है. रेलवे पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद शराब की तस्करी की जा रही है. हालांकि रेलवे पुलिस की तत्परता से शराब की बरामदगी भी लगातार की जा रही है और शराब तस्करी करने वाले भी पकड़े जा रहे हैं. लेकिन यहां से होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या 140 है और 70 ट्रेन डाउन साइड की है.
डाउन साइड की ट्रेनों में ही सबसे अधिक शराब की बरामदगी की जा रही है. दरअसल उत्तर प्रदेश की सीमा से यह जिला सटा हुआ है और उत्तर प्रदेश से ट्रेन आने के दो रूट हैं. दोनों रूट की ट्रेनों से शराब बरामद की जा रही है. एक गोरखपुर से छपरा तथा दूसरा वाराणसी से छपरा रेलखंड है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्टेशनों से तस्कर शराब के साथ ट्रेनों में सवार होते हैं और सारण समेत विभिन्न जिले में ले जाते हैं. इस रास्ते हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बेगुसराय, दरभंगा, शिवहर, सीतामढी, मधुबनी जिले में शराब ले जायी जाती है.
मैन पावर की है कमी : छपरा जंक्शन राजकीय रेलवे थाना समेत छपरा कचहरी, सोनपुर तथा सीवान रेल थाना में मैन पावर की कमी है. इस वजह से सभी ट्रेनों में सघन रूप से जांच नहीं हो पा रही है और इसका लाभ शराब के तस्कर उठा रहे हैं. हालांकि मुजफ्फरपुर रेल पुलिस जिला में सबसे अधिक छपरा जंक्शन पर शराब की बरामदगी हुई है और सबसे अधिक शराब की तस्करी करने वाले पकड़े गये हैं.
158 बोतल विदेशी शराब बरामद
पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने बुधवार को डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी कर 158 बोतल विदेशी शराब बरामद की. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. बरामद शराब हरियाणा की है. राजकीय रेलवे थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना डाउन पूरबिया एक्सप्रेस ट्रेन के जेनरल कोच में छापेमारी कर शराब बरामद की गयी. शराब की बोतलों को बैग में रखा गया था. तीन बैग लावारिस हालत में ट्रेन में सीट के नीचे रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है और इसकी जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश से ट्रेन आने के दो रूट हैं. दोनों रूट की ट्रेनों से शराब बरामद की जा रही है
पूरबिया एक्सप्रेस के जेनरल कोच से बरामद की गयी 158 बोतल विदेशी शराब
क्या कहते हैं अधिकारी
शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ छपरा जंक्शन के अलावा सोनपुर, सीवान थावे तथा हाजीपुर स्टेशनों पर सघन रूप से जांच अभियान चलाया जा रहा है. यूपी की सीमावर्ती स्टेशनों पर जिन ट्रेनों का ठहराव है, उन ट्रेनों की जांच वहां किया जा रहा है.
डॉ अखिलेश कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक, सोनपुर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement