छपरा(सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन राजकीय रेलवे थाना की पुलिस द्वारा जब्त की गयी 1500 बोतल विदेशी तथा देशी शराब को बुधवार को विनष्ट कर दिया गया. डीएम हरिहर प्रसाद के निर्देश पर शराब विनष्ट करने की कार्रवाई की गयी. डीएम के निर्देश पर पर गठित टीम में उत्पाद निरीक्षक धीरेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा दंडाधिकारी के अलावा राजकीय रेलवे थाना के थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मिश्रा, पुअनि अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
थानाध्यक्ष ने बताया कि छपरा जंक्शन पर रेलवे पुलिस के द्वारा ट्रेनों में जांच के दौरान शराब बरामद की जाती है और डेढ़ माह के अंदर जब्त की गयी शराब को विनष्ट कर दिया गया है. शराब विनष्ट करने की कार्रवाई की पूरी वीडियोग्राफी भी कराया गया है.