31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदइंतजामी को झेल रहे हैं बाढ़पीड़ित : यादव

तरैया : डेढ़ लाख लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और फूड पैकेट बंटा है 94 हजार तीन सौ. यह कैसी व्यवस्था है. उक्त बातें तरैया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़पीड़ितों के बीच फूड पैकेट बांटने के पूर्व उपस्थित बाढ़ पीड़ितों, पदाधिकारियों व पत्रकारों से बातचीत के […]

तरैया : डेढ़ लाख लोग बाढ़ से पीड़ित हैं और फूड पैकेट बंटा है 94 हजार तीन सौ. यह कैसी व्यवस्था है. उक्त बातें तरैया में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बाढ़पीड़ितों के बीच फूड पैकेट बांटने के पूर्व उपस्थित बाढ़ पीड़ितों, पदाधिकारियों व पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. उन्होंने कहा कि यूपीए के शासनकाल में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 11 सौ करोड़ रुपये राहत राशि के रूप में दी थी, जब सिर्फ छह जिले प्रभावित थे.
वर्तमान में 19 जिला बाढ़ से पीड़ित है और प्रधानमंत्री 500 करोड़ रुपये सहायता राशि के रूप में देने की घोषणा की है. यह समझ में नहीं आ रहा है कि नीतीश जी यह कैसा सौदा किये हैं. अब तो केंद्र और राज्य दोनों का डीएनए एक है फिर भी कहीं राहत नहीं, कहीं प्लास्टिक नहीं. हमें तो लगता है सरकार के खजाने पर केवल नेताओं, ठेकेदारों और पदाधिकारियों का अधिकार है, बाढ़पीड़ितों का नहीं.
लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि आज 100 करोड़ की रैली हो रही है. उसमें से एक लाख भी बाढ़पीड़ितों को दे देते, तो लोगों का कुछ कल्याण हो जाता. छपरा लालू यादव की कर्मभूमि है, लेकिन एक दिन भी क्षेत्र में आना उन्होंने उचित नहीं समझे. यह कैसी राजनीति है. लालू यादव, राबड़ी देवी और पुत्र तेजस्वी यादव कोई नहीं आये. वोट के लिए जाति नजर आती है. पदाधिकारियों, ठेकेदारों और नेताओं का जुलाई से अक्तूबर तक लूटने का महीना होता है. यादव ने कहा कि जब तक बाढ़ से मुक्ति नहीं मिलती है, तब तक किसी तरह का टैक्स आप मत दीजिये. बांध टूटना प्राकृतिक आपदा नहीं है यह मानवीय आपदा है, पॉलिटिकल आपदा है. अबतक 38 से अधिक बांध टूटने से करीब पांच हजार से अधिक लोग मर चुके हैं.
उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि दो करोड़ लोग जो बाढ़ से पीड़ित है, उनको हम खाना पहुंचायेंगे. 31 अगस्त को सभी जिला मुख्यालय पर हमारी पार्टी धरना देगी. मौके पर एसडीओ मढ़ौरा संजय कुमार राय, एएसपी मढ़ौरा अशोक कुमार सिंह, बीडीओ तरैया राकेश कुमार सिंह, सीओ तरैया वीरेंद्र मोहन, थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह समेत जनाधिकार पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता एवं सैकड़ों बाढ़पीड़ित उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें