27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर का विकास है एक मात्र संकल्प: प्रिया

छपरा(नगर) : नगर निगम का मेयर बनते ही प्रिया देवी ने शहर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर जाहिर किया है. मेयर बनने के बाद प्रभात खबर से हुई विशेष बातचीत में प्रिया देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने के बारे में पहले कभी सोचा नहीं था. हालांकि राजनीति […]

छपरा(नगर) : नगर निगम का मेयर बनते ही प्रिया देवी ने शहर के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को फिर जाहिर किया है. मेयर बनने के बाद प्रभात खबर से हुई विशेष बातचीत में प्रिया देवी ने कहा कि जनप्रतिनिधि बनकर जनता की सेवा करने के बारे में पहले कभी सोचा नहीं था. हालांकि राजनीति में बचपन से ही इनका लगाव रहा है.

शहर के गंगा सिंह कॉलेज से विज्ञान में स्नातक करने वाली प्रिया कुमारी अपने माता-पिता को अपनी प्रेरणा मानती हैं. पढ़ने में बचपन से ही मेधावी रही प्रिया जीवन में कभी संघर्ष करने से नहीं डरती हैं. पड़ौना (अमनौर) के त्रिगुणा सिंह की पुत्री प्रिया की शादी 2005 में छपरा के भिखारी ठाकुर चौक निवासी स्व बैजनाथ सिंह के पुत्र मिंटू सिंह से हुई. मिंटू सिंह ने व्यवसाय को आधार बनाकर अपने कैरियर में धीरे-धीरे आगे बढ़ना शुरू किया. आज उनकी पहचान शहर के एक प्रमुख कांट्रेक्टर के रूप में है. प्रिया देवी मेयर का सर्टिफिकेट लेकर काफी उत्साहित नजर आ रही थीं. इस ताजपोशी के बाद उनके पति ने कहा कि जितने भी वार्ड पार्षदों ने पक्ष में वोट किया है उन सबका हम आभार व्यक्त करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें