मृत युवक दीपक मगाईडीह गांव का था निवासी
Advertisement
युवक की हत्या कर शव को चंवर में फेंका
मृत युवक दीपक मगाईडीह गांव का था निवासी छपरा (सारण) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे से पीटने के बाद गला दबा कर युवक की हत्या कर दी गयी. युवक के चेहरे को कुचल दिया गया है. खेत में काम करने गये मजदूरों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को उमधा-मगाईडीह चंवर से […]
छपरा (सारण) : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में लाठी-डंडे से पीटने के बाद गला दबा कर युवक की हत्या कर दी गयी. युवक के चेहरे को कुचल दिया गया है. खेत में काम करने गये मजदूरों की सूचना पर पुलिस ने शुक्रवार को उमधा-मगाईडीह चंवर से शव को बरामद किया. युवक की पहचान मगाईडीह गांव के दीपक कुमार राय (25 वर्ष) के रूप में की गयी है. हत्या रात में ही किये जाने की आशंका है और साक्ष्य मिटाने के लिए शव को चंवर में फेंक दिया गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक शंभू शरण सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.
हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. हालांकि इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है. परिजनों ने बताया कि दीपक रात में शौच करने के लिए गया था, जिसके बाद घर नहीं लौटा. परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे. इसी दौरान खेत में काम करने गये मजदूरों ने शव मिलने की सूचना दी. परिजन वहां पहुंचे, तो वह दीपक का शव था. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना के बाद से गांव में मातम का माहौल है. मुफस्सिल
युवक की हत्या कर…
थाना के प्रभारी व इंस्पेक्टर शंभु शरण सिंह ने कहा कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मगाईडीह-उमधा चंवर में युवक की हत्या कर शव फेंक दिया गया था. हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हत्या के कारणों का पता नहीं चला है. इसकी जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement