छपरा (सारण) : आगामी त्योहारों के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिये पूर्वोत्तर रेल प्रशासन ने 03135/03136 कोलकाता-छपरा-आसनसोल पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन चलाने की घोषणा की है. परिचालन सात फेरा में करने का निर्णय लिया है. 03135 कोलकाता-छपरा साप्ताहिक विशेष ट्रेनों का कोलकाता से प्रत्येक सोमवार 18, 25 सितंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्तूबर, 2017 को तथा 03136 छपरा-आसनसोल साप्ताहिक ट्रेन का छपरा से प्रत्येक मंगलवार 19, 26 सितंबर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्तूबर 2017 को चलाई जायेगी. 03135 कोलकाता-छपरा पूजा विशेष साप्ताहिक ट्रेन कोलकाता से 20.05 बजे प्रस्थान कर बर्धमान,
दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, दूसरे दिन जसीडीह, झाझा, क्यूल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर रूकते हुए छपरा 10.00 बजे पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 03136 छपरा-आसनसोल पूजा विशेष साप्तहिक ट्रेन छपरा से 13.20 बजे प्रस्थान कर सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, बरौनी, क्यूल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, दूसरे दिन चितरंजन स्टेशनों पर रूकते हुए आसनसोल 01.10 बजे पहुंचेगी.