छपरा (नगर) : छपरा नगर निगम चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया. शहर के जिला स्कूल कैंपस में सुबह आठ बजे से ही प्रशासन की कड़ी निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गयी. डीएम हरिहर प्रसाद व एसपी हर किशोर राय काउंटिंग प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करते रहे. दोपहर एक बजे तक सभी वार्डों का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया. चुनाव पर्यवेक्षक व निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नवनिर्वाचित पार्षदों को जीत का सर्टिफिकेट दिया गया. इसी वर्ष छपरा नगर पर्षद को राज्य के 12वें नगर निगम में अपग्रेड किया गया था. इस चुनाव में शहर के 45 वार्डों के लिए तीन सौ प्रत्याशी मैदान में थे. घोषित परिणामों में अधिकतर पुराने चेहरों पर ही जनता ने भरोसा दिखाया है, वहीं नये और
Advertisement
छपरा नगर निगम चुनाव का परिणाम घोषित, मेयर पद के लिए गोलबंदी शुरू
छपरा (नगर) : छपरा नगर निगम चुनाव का परिणाम मंगलवार को घोषित हो गया. शहर के जिला स्कूल कैंपस में सुबह आठ बजे से ही प्रशासन की कड़ी निगरानी में मतगणना की प्रक्रिया शुरू की गयी. डीएम हरिहर प्रसाद व एसपी हर किशोर राय काउंटिंग प्रक्रिया की मॉनीटरिंग करते रहे. दोपहर एक बजे तक सभी […]
निवर्तमान चेयरमैन व वाइस…
युवा चेहरों को भी अवसर मिला है. निवर्तमान चेयरमैन शोभा देवी, वाइस चेयरमैन सुनीता देवी, पूर्व चेयरमैन डॉ नीलू कुमारी तथा पूर्व वाइस चेयरमैन रामाकांत सिंह एक बार फिर जनता का विश्वास पाने में सफल रहे हैं. वहीं कई ऐसे पुराने चेहरे हैं, जिन्होंने जीत की हैटट्रिक लगाकर चुनाव के पूर्व लगाये जा रहे सभी कयासों पर विराम लगा दिया है. हालांकि, मतदाताओं ने नये व युवा प्रत्याशियों पर भी भरोसा दिखाया है और वार्ड के विकास की बागडोर उनके हाथ में सौंपी है. चुनाव परिणाम आते ही मेयर पद के लिए भी गोलबंदी शुरू हो गयी है. राजनीतिक पार्टियां भी मेयर चुनाव में बैकडोर से इंट्री के जुगत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement