गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए रवाना हुए श्रद्धालु
Advertisement
बोल बम से गूंजा हरिहर क्षेत्र
गरीबनाथ पर जलाभिषेक के लिए रवाना हुए श्रद्धालु सोनपुर : सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर सोनपुर के पहलेजा घाट धाम से अनेक कावंरियों का जत्था मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ. हर-हर महादेव और बोलबम के नारों से पूरा हरिहर क्षेत्र गुंजायमान रहा. हालांकि पिछली सोमवारी के […]
सोनपुर : सावन के अंतिम सोमवारी को लेकर सोनपुर के पहलेजा घाट धाम से अनेक कावंरियों का जत्था मुजफ्फरपुर स्थित बाबा गरीबनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए शुक्रवार को रवाना हुआ. हर-हर महादेव और बोलबम के नारों से पूरा हरिहर क्षेत्र गुंजायमान रहा. हालांकि पिछली सोमवारी के तुलना में कावंरियों की संख्या काफी कम थी. वर्षा की फुहारों के बीच हरिहरनाथ पथ से गूजरते कावंरियों के उत्साह में कोई कमी नहीं थी. शिवभक्तों का प्रथम पड़ाव बाबा हरिहरनाथ मंदिर और इसके आसपास के क्षेत्र होता है. यहां हरि और हर पर जलाभिषेक करने के बाद ही कावंरिये शिव भक्तों का काफिला हाजीपुर, सराय,
भगवानपुर होते मुजफ्फरपुर पहुंचता है. कावंरियों की भीड़ में महिलाओं और बच्चों की संख्या भी काफी अधिक थी. बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है तथा हाथी ना घोड़ा ना कौनो सवाड़ी पैदल ही अईबो तोर दूआरी हो भोले बाबा के भक्ति गीतो से पर नाचते- गाते कावंरिये को देखते ही बनता था. इसी क्रम मे शुक्रवार की शाम बाबा हरिहरनाथ मंदिर स्थित यात्री निवास मे भजन संध्या का आयोजन किया गया. इस दौरान सुप्रसिद्ध गायिका डाक्टर नीतु नवगीत ने शिव भक्ति से ओतप्रोत गीतो को अपने उत्कृष्ट शैली मे प्रस्तुत कर समां बांध दिया. कावंरियों की भारी भीड़ के साथ-साथ आम श्रद्धालु भी उनके गीतों पर झूम उठे. इसके बाद बाबा का जयघोष करते कावंरिये गरीबनाथ के लिए प्रस्थान कर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement