पानापुर : बिजली से वंचित धेनुकी पंचायत के वार्ड संख्या 13 और 14 के ग्रामीणों ने शनिवार को धेनुकी गांव स्थित पावर सब स्टेशन के सामने जम कर हंगामा किया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों ने पूरे प्रखंड में विद्युत आपूर्ति ठप कर दिया और मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ दिया. हंगामा कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि मेरे ही गांव में विद्युत सब-स्टेशन स्थित है
और हमारा ही गांव अबतक बिजली से वंचित है. विद्युत विभाग द्वारा सर्वे के एक साल बाद भी इन दोनों वार्डों को विद्युत से नहीं जोड़ा गया है, जिससे सैकड़ों परिवार बिजली से वंचित हैं. तालाबंदी की सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के जेइ विवेक कुमार मौके पर पहुंचे एवं ग्रामीणों से बात की. जेइ ने आश्वासन दिया कि यथाशीघ्र इन वार्डों में विद्युत सेवा बहाल की जायेगी.