मौके से ट्रैक्टर चालक हुआ फरार
Advertisement
मढ़ौरा में सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत
मौके से ट्रैक्टर चालक हुआ फरार मढ़ौरा-अमनौर मुख्य पथ पर बहिरा गांछी के पास की घटना मढ़ौरा : मढ़ौरा-अमनौर मुख्य पथ पर बहिरा गांछी के पास साइकिल सवार और ट्रैक्टर की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया. बताया जाता है कि नॉतन पंचायत […]
मढ़ौरा-अमनौर मुख्य पथ पर बहिरा गांछी के पास की घटना
मढ़ौरा : मढ़ौरा-अमनौर मुख्य पथ पर बहिरा गांछी के पास साइकिल सवार और ट्रैक्टर की टक्कर में साइकिल सवार की मौत हो गयी, जबकि घटना के बाद ट्रैक्टर का ड्राइवर फरार हो गया. बताया जाता है कि नॉतन पंचायत के विक्रमपुर निवासी प्रकुंज कुमार बैठा दिन के करीब 11 बजे अमनौर बाजार फोटो स्टेट कराने जा रहे थे. उनके साथ उनके गांव के ही नीरज कुमार साइकिल से जा रहा था. नॉतन बहिरा गांछी के पास पीछे से आ रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी, जिसके कारण प्रकुंज कुमार बैठा के सिर में चोट लगी. वहीं पर वह अचेत हो गये. इस घटना मेंं दूसरे साथी नीरज कुमार को भी काफी चोटें आयी है.
इसी क्रम में ट्रैक्टर असंतुलित होकर गड्ढे में पलट गया. नीरज कुमार के शोर मचाने से ग्रामीण जुटे, लेकिन तब तक ड्राइवर फरार हो गया था. आनन-फानन में जख्मी को ग्रामीण अस्पताल लाये, जहां पर प्रकुंज कुमार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है. ट्रैक्टर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. प्राथमिकी के बाद जल्द आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement