21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हर आपदा की पूर्व में मिलेगी लोगों को जानकारी

छपरा (सदर) : जिले में अब 24 घंटे आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप के तहत जिला आपातकालीन संचालन केंद्र कार्य करेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर समाहरणालय परिसर में निर्मित आपदा भवन में इसे संचालित करने के लिए हाइटेक ऑफिस करने के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये है. […]

छपरा (सदर) : जिले में अब 24 घंटे आपदा जोखिम न्यूनीकरण रोड मैप के तहत जिला आपातकालीन संचालन केंद्र कार्य करेगा. आपदा प्रबंधन विभाग के जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर समाहरणालय परिसर में निर्मित आपदा भवन में इसे संचालित करने के लिए हाइटेक ऑफिस करने के लिए 10 लाख रुपये उपलब्ध करा दिये है. वहीं इसके लिए एक वरीय पदाधिकारी तथा दो लिपिकों के प्रतिनियुक्ति का भी निर्देश दिया गया है. आपदा प्रबंधन के संचालन केंद्र का प्रभारी पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता शिवकुमार पड़ित को बनाया गया है. इस केंद्र के बेहतर संचालन के लिए तीन कंप्यूटर प्रोग्रामर, तीन डाटा इंट्री ऑपरेट,

तीन आइटी ब्वाय की तीन अलग-अलग पालियों में वेल्ट्रॉन के माध्यम से की जायेगी. जिला आपातकालिन संचालन केंद्र में सभी आवश्यक कंप्यूटर तथा अत्याधुनिक उपकरण की व्यवस्था कर शीघ्र ही इस केंद्र को शुरू किया जायेगा, जिसे किसी भी आपदा की स्थिति में जिले के किसी भी कोने से जहां सूचना दी जा सकती है. वहीं यह केंद्र भी लोगों को विभिन्न आपदाओं के बारे में पूर्व से जानकारी देकर सतर्क रखने में कारगर भूमिका निभायेगा. जिला पदाधिकारी हरिहर प्रसाद ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को इसकी सूचना भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें