लापरवाही. सरकार ने बालू खनन पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक लगा रखी है रोक
Advertisement
सोनपुर में नहीं थम रहा बालू का अवैध कारोबार
लापरवाही. सरकार ने बालू खनन पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक लगा रखी है रोक सोनपुर : प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सोनपुर में लाल बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. रात की कौन कहे दिन के उजाले में सोनपुर थाने के सामने से सैकड़ों ट्रैक्टर पर ओवरलोड बालू की ढुलाई भंडारण […]
सोनपुर : प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद सोनपुर में लाल बालू का अवैध कारोबार बदस्तूर जारी है. रात की कौन कहे दिन के उजाले में सोनपुर थाने के सामने से सैकड़ों ट्रैक्टर पर ओवरलोड बालू की ढुलाई भंडारण के लिए की जा रही है. सोनपुर-छपरा एनएच 19 पर अवैध रूप से बालू का भंडारण किया जा रहा है.
बालू भंडारण के कारण सड़कें सिकुड़ती जा रही है, जिसके कारण आये दिन एनएच 19 पर दुर्घटनाएं हो रही हैं. फिर भी स्थानीय पुलिस प्रशासन को यह नजर नहीं आ रहा है. सबलपुर दियारा क्षेत्र से राहर दियारा,मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से होते हुए एनएच 19 पर गाड़ियों का परिचालन हो रहा है. बताते चलें कि राज्य सरकार ने बालू खनन पर एक जुलाई से 30 सितंबर तक रोक लगायी है. लेकिन सरकारी आदेश का पालन कराने वाली एजेंसी ही मूकदर्शक रहे, तो अवैध कारोबार पर कैसे अंकुश लगेगा.
सरकार को लाखों के राजस्व की क्षति हो रही है. सोनपुर गंगा नदी में सैकड़ों की संख्या में नाव बालू लादने के काम में लगी है. बताते हैं कि सोनपुर छितरचक से कुछ दूरी पर जब पुलिस के जवान अवैध बालू लदे हाइवा को जब्त कर थाने ला रहे थे, तब बालू माफियाओ ने दूधैला मठ से कुछ दूरी पर पुलिस के जवान तथा तत्कालीन थानाध्यक्ष के साथ मारपीट की थी.
जिसमें सभी बुरी तरह से जख्मी हो गये थे, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया. इस घटना में दो दर्जन से अधिक नामजद तथा लगभग एक सौ से अधिक अज्ञात लोगों के विरुद्ध दो अलग-अलग प्राथमिकियां दर्ज करायी गयी थीं. तब से स्थानीय पुलिस प्रशासन बालू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस नहीं जुटा पा रहा.
बालू भंडारण के कारण सिकुड़ती जा रहीं सड़कें बढ़ रही जाम की समस्या
थाने के सामने से गुजरते हैं बालू लगे ट्रैक्टर प्रशासन मौन
क्या कहते हैं अधिकारी
अपने स्तर से अभियान चला कर बालू माफियाओं एवं शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहा हूं. पहलेजा एवं नयागांव थाना क्षेत्र में बालू लदे तीन ट्रकों को जब्त किया गया है. थानाध्यक्ष सोनपुर एवं पहलेजा ओपी प्रभारी द्वारा इस कार्रवाई में सहयोग नहीं किया जा रहा है. सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है कि बालू माफियाओं एवं शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई कर साप्ताहिक रिपोर्ट करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement