28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन सौ उम्मीदवारों में 168 महिला मैदान में

निकाय चुनाव में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी छपरा (सदर) : आगामी छह अगस्त को होने वाले नवगठित छपरा नगर निगम के मतदान में अपनी जीत सुनिश्चित कर समाज में अपनी पकड़ बनाने की इच्छा के बीच समाज सेवा का नारा देकर पुरुष एवं महिला उम्मीदवार विभिन्न 45 वार्डों में दिन-रात मतदाताओं के बीच जाकर अपने […]

निकाय चुनाव में बढ़ी महिलाओं की भागीदारी

छपरा (सदर) : आगामी छह अगस्त को होने वाले नवगठित छपरा नगर निगम के मतदान में अपनी जीत सुनिश्चित कर समाज में अपनी पकड़ बनाने की इच्छा के बीच समाज सेवा का नारा देकर पुरुष एवं महिला उम्मीदवार विभिन्न 45 वार्डों में दिन-रात मतदाताओं के बीच जाकर अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे हैं. वहीं पुरुष हो या महिला अपने से बड़ों का पैर छूने एवं समकक्षों से राम-राम करने में कोताही नहीं बरत रहे हैं.
परंतु, इस पूरे मामले में सबसे ज्यादा सक्रियता महिला उम्मीदवारों की है. छपरा नगर पर्षद के 45 वार्डों में कुल 300 उम्मीदवारों में 168 महिलाएं अपना भाग्य आजमा रही हैं. पुरुषों की कुल संख्या से 36 से ज्यादा है. स्थिति तो यह है कि वार्ड नंबर 13, 20, 22, 24, 27 को छोड़ कर अन्य सभी वार्डों में महिला उम्मीदवार खड़ीं हैं. कई अनारक्षित वार्डों में भी महिलाओं की संख्या पुरुष उम्मीदवारों से ज्यादा हैं, जो निश्चित तौर पर महिला सशक्तीकरण को दरसाता है.
अविवाहित महिला उम्मीदवार मैदान में तो, पति-पत्नी अलग-अलग वार्डों में आजमा रहे तकदीर : नगर निगम चुनाव के लिए वार्ड नंबर 37 की अविवाहित उम्मीदवार अंजुम परवीन अपने वार्ड में अन्य उम्मीदवारों को पटखनी देने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं. इस वार्ड में कुल सात उम्मीदवार हैं. अंजुम परवीन वर्ष 2007 से 12 तक भी छपरा नगर पालिका में वार्ड आयुक्त रह चुकी हैं. वहीं अपनी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने के बाद वार्ड नंबर 11 में उम्मीदवार बने जयचंद प्रसाद जहां अपनी नयी जमीन बनाने में लगे है. वहीं उनके पूर्व के वार्ड में उनकी पत्नी सुनीता देवी महिला उम्मीदवारों के बीच पति की विरासत को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं. यहीं नहीं कई अनारक्षित सीटों पर महिला उम्मीदवार पुरुषों को जहां धूल चटाने के लिए रात दिन एक किये हुए हैं. वहीं कई जगह पूर्व में वार्ड आयुक्त रह चुके उम्मीदवारों की प्रतिष्ठा भी दांव पर है. छपरा नगर पर्षद की मुख्य पार्षद रह चुकी शोभा देवी अपने वार्ड नंबर 25 में जहां हैटट्रिक बनाने की तैयारी में है, वहीं छपरा नगर पर्षद की पूर्व चेयरमैन व वार्ड नंबर 32 की उम्मीदवार नीलू कुमारी, वार्ड नंबर 37 की अमितांजली सोनी, छपरा नगर पर्षद की उप मुख्य पार्षद व वार्ड नंबर 23 की उम्मीदवार सुनीता देवी, वार्ड नंबर 11 के पूर्व वार्ड आयुक्त सियाराम सिंह, छपरा नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष व वार्ड नंबर 22 के उम्मीदवार रामाकांत सिंह, छपरा नगर पर्षद के पूर्व अध्यक्ष व वार्ड नंबर 14 की उम्मीदवार गायत्री देवी आदि की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी हुई है.
पांच वार्डों को छोड़ सभी वार्डों में महिला उम्मीदवार खड़ी हैं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें