Advertisement
हर-हर महादेव से गूंज उठे शिवालय
दिघवारा : नगर के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से दूसरी सोमवारी के अवसर पर भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने आस्था,उमंग और उत्साह के साथ हिस्सा लिया. यात्रा में झूमते नाचते गाते भोले के भक्तों की भक्ति भावना देखते ही बन रही थी और हर कोई उम्र का बंधन […]
दिघवारा : नगर के चकनूर अवस्थित बाबा गुप्तेश्वर नाथ मंदिर परिसर से दूसरी सोमवारी के अवसर पर भव्य जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी, जिसमें हजारों शिवभक्तों ने आस्था,उमंग और उत्साह के साथ हिस्सा लिया.
यात्रा में झूमते नाचते गाते भोले के भक्तों की भक्ति भावना देखते ही बन रही थी और हर कोई उम्र का बंधन भूल कर भक्ति की रस में सराबोर होते हुए इस यात्रा में शामिल हुआ.
क्या बूढ़े और क्या जवान और क्या युवती और क्या महिला हर कोई भोले के कर्णप्रिय गीतों की गूंज के बीच अपनी भक्ति को छिपा न सका और बीच सड़क पर नाचते हुए हर किसी को झूमने पर विवश कर दिया.इससे पूर्व गीत संगीत के साथ सुबह के सात बजे बाबा गुप्तेश्वर मंदिर परिसर से हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में जलाभिषेक यात्रा निकाली गयी जिसमें हर उम्र के लोगों ने हिस्सा लिया.चकनूर, अनंतमिर्जापुर, चौधरानीबाग, सैदपुर, मानुपुर, नवलटोला होते हुए शिवभक्तों का कारवां अंबिका भवानी घाट आमी पहुंचा, जहां हर किसी ने गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगायी.
फिर जलभरी कर अंबिका भवानी मंदिर के उत्तरी छोर पर स्थित भोलेनाथ की भव्य मूर्ति के सामने बने शिवलिंग पर जलार्पण किया,इसके बाद मां अंबिका के दर्शन करने के बाद पुनः गंगा नदी से जल भरकर यात्रा में शामिल होते हुए राष्ट्रीय मार्ग संख्या 19 के रास्ते मंदिर परिसर लौटे जहां हर किसी ने पंक्ति में खड़े होकर बाबा गुप्तेश्वर नाथ पर जलाभिषेक कर बेलपत्र आदि पूजन सामग्रियों से शिव की आराधना करते हुए सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement