Advertisement
मोबाइल से बुक टिकट का भी लेना होगा प्रिंट
स्टेशन परिसर में लगे ऑटोमेटिक टिकट मशीन से मिलेगा टिकट का प्रिंट पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव छपरा(सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से सफर करने वाले यात्रियों को पेपरलेस टिकट पर यात्रा करने की सुविधा पाने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. रेलवे ने मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की […]
स्टेशन परिसर में लगे ऑटोमेटिक टिकट मशीन से मिलेगा टिकट का प्रिंट
पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने बोर्ड को भेजा प्रस्ताव
छपरा(सारण). पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन से सफर करने वाले यात्रियों को पेपरलेस टिकट पर यात्रा करने की सुविधा पाने के लिए फिलहाल इंतजार करना होगा. रेलवे ने मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा शुरू कर दिया है लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने छपरा जंकशन पर इस सेवा की शुरुआत नहीं की है.
देश में सबसे अधिक यात्रियों की ढुलाई पूर्वोत्तर रेलवे करता है और यह ‘यात्री प्रधान रेलवे’ है. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा का दुरूपयोग होने की आशंका व्यक्त की है और रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा है कि जेनरल टिकट की बुकिंग मोबाइल से करने के बाद स्टेशन से ही टिकट का प्रिंट लेने का प्रावधान किया जाये. पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन का कहना है कि आज भी टिकट जांच के दौरान सैकड़ों की संख्या में यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े जा रहे हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा का दुरुपयोग बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्री कर सकते हैं जो ट्रेन में यात्रा के दौरान चेकिंग की जानकारी मिलने पर टिकट बुकिंग कर लेंगे जिससे रेलवे के राजस्व को क्षति होने की आशंका है.
क्या है उपाय : रेलवे प्रशासन का कहना है कि मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा यात्रियों को मिलेगा लेकिन ट्रेन में सवार होने के पहले स्टेशन पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट का प्रिंट लेने का प्रावधान किया जाये. मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग करा चुके यात्रियों को ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से प्रिंट लेने के लिए अलग से कोई राशि नहीं देना होगा और इसके लिए यात्रियों को ओटीपी नंबर मोबाइल पर मिलेगा.
पेपर लेस टिकट की राह में रोड़े : पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के इस नये प्रस्ताव से यात्रियों को पेपर लेस जेनरल टिकट की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना राह में रोड़े खड़ा हो गया है. आरक्षित टिकट बुकिंग मोबाइल पर मान्य है और रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा मोबाइल पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. लेकिन पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन के प्रस्ताव पर टिकट का प्रिंट लेना अनिवार्य होगा.
चुनिंदा स्टेशनों पर लागू हो सुविधा
छपरा जंकशन समेत चुनिंदा स्टेशनों पर ही यात्रियों को मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन से टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है, उन्हीं स्टेशनों से यात्रा करने वाले यात्रियों को रेलवे के मोबाइल एप्प से टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाये ताकि ट्रेन में सवार होने के पहले यात्री अपने टिकट का प्रिंट ले सके. इससे मोबाइल से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा का दुरुपयोग होने से रोका जा सकेगा और रेलवे को राजस्व की हानि नहीं होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
मोबाइल एप्प से जेनरल टिकट की बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने के रेल मंत्रालय के निर्णय पर सुझाव तथा प्रस्ताव मांगा गया है. इस आलोक में पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से सुझाव भेजा गया है.
संजय यादव, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, गोरखपुर, पूर्वोत्तर रेलवे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement