31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंगदारी का विरोध करने पर नाविक की हत्या

शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना, दो लोगों को किया घायल सोनपुर/दिघवारा : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गंगा की लहरों के बीच हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक नाविक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की […]

शाहपुर थाना क्षेत्र की घटना, दो लोगों को किया घायल

सोनपुर/दिघवारा : शाहपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के पास गंगा की लहरों के बीच हथियारबंद अपराधियों ने रंगदारी मांगने का विरोध करने पर एक नाविक की गोली मार कर हत्या कर दी, जबकि दो अन्य को गंभीर रूप से घायल कर दिया. मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के मालिकौर गांव निवासी रामदेव चौधरी के पुत्र उपेंद्र चौधरी के रूप में हुई है. घायल व्यक्ति वैशाली जिले के बलिगांव निवासी लक्ष्मी सहनी व तुर्की निवासी राजकुमार सहनी हैं.
प्राथमिकी के मुताबिक, मंगलवार की रात उपेंद्र अपने सहयोगियों के साथ राजू मंडल व राजन मांझी के नाव को मरम्मती के लिए पहलेजा से डोरीगंज ले जा रहा था, तभी दूसरी नाव से आये अपराधियों ने शाहपुर के समीप घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बुधवार को सोनपुर थाना क्षेत्र के गोविंदचक मोड़ के समीप सड़क पर शव रख कर
रंगदारी का विरोध करने पर…
लगभग दो घंटों तक छपरा-पटना मार्ग को जाम कर दिया. सूचना पर सोनपुर, नयागांव, दिघवारा, पहलेजा व हरिहरनाथ ओपी के प्रभारी दल-बल के साथ पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे. बाद में सोनपुर एसडीपीओ पंकज कुमार शर्मा ने घटना में संलिप्त अपराधियों की अतिशीघ्र गिरफ्तारी का भरोसा दिया, तो दिन के 11 बजे जाम हटा. इस मामले में मृतक के पिता रामदेव चौधरी के बयान पर शाहपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर शाहपुर थाना क्षेत्र के हावसपुर निवासी मनोज सिंह, विलासती सिंह व नेहाल सिंह समेत शंकरपुर के बिटन शर्मा, राजनधारी शर्मा, मनोहर राय, पिंटू गोप, पप्पू राय, करिया राय को नामजद किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें