पति की हत्या की थी सूचक व गवाह, कमरे से एक खोखा बरामद
Advertisement
सो रही महिला को मारी गोली, मौत
पति की हत्या की थी सूचक व गवाह, कमरे से एक खोखा बरामद मढ़ौरा : अपने पति की हत्या के मामले में सूचक और गवाह रही एक महिला की बीती रात सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद गांव के लोग हतप्रभ हैं. वर्ष 2004 में शशिभूषण की हत्या […]
मढ़ौरा : अपने पति की हत्या के मामले में सूचक और गवाह रही एक महिला की बीती रात सोये अवस्था में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद गांव के लोग हतप्रभ हैं. वर्ष 2004 में शशिभूषण की हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में उनकी पत्नी शैल कुंअर सूचक थी. यह मामला अभी न्यायालय में चल ही रहा है.
इसी बीच पत्नी की भी अपराधियों ने हत्या कर दी. घटना की सूचना सुबह में परिजनों ने पुलिस को दी. सुबह होते ही जैसे ही घटना की सूचना ग्रामीणों को हुई, लोग मृतक के दरवाजे पर इकट्ठा हो तरह-तरह की चर्चा करने में लगे रहे. मौके पर पहुंची गौरा ओपी पुलिस, मढ़ौरा थाना एवं मढ़ौरा एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने पहुंच कर घटनास्थल का मुआयना किया. जिसमें शैल कुंअर के कमरे से एक खोखा भी बरामद हुआ. शैल कुंअर के आंगन की तरफ वाली खिड़की से गोली चलायी गयी थी.
जिसमें उन्हें दो गोलियां लगी हैं. मालूम हो कि वर्ष 2004 अगस्त में शशिभूषण सिंह को दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी और उस कांड में बनाये गये मुख्य अभियुक्त मुन्ना ठाकुर फिलहाल जेल में बंद है. शैल कुंअर उस मामले में सूचक थी. परिजनों के अनुसार 21 तारीख को उस मुकदमे की तारीख थी. पूर्व में हुई शशिभूषण सिंह कांड के चार गवाह थे, जिसमें मनोज सिंह, आलोक सिंह, अरुण सिंह और उनका बेटा आलोक सिंह हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम
सो रही महिला को मारी…
के लिये भेज दिया है. इस मामले में शैल कुंवर के पुत्र ने थाने में आवेदन दिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार आवेदन में आधा दर्जन लोगों को नामजद करते हुए कहा गया है कि आधी रात को खुली खिड़की से गोली चला कर उसकी मां की हत्या कर दी गयी. मामले में अनुसंधान की बात कह पुलिस कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं है.
गौरा ओपी क्षेत्र के हथिसार में बीती रात हुई घटना
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी
2004 में पति की हुई हत्या
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement