छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा- हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन सोमवार को घंटों विलंब से हुआ. रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ जाने के कारण ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक कर रखा गया.
कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक में तकनीकी खराबी के कारण भी ट्रेनों के परिचालन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. खास कर अप साइड की ट्रेनों का छपरा जंकशन पर काफी विलंब से आगमन हुआ. सद्भावना एक्सप्रेस, मौर्य एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, लिच्छवी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति सुपर फास्ट ट्रेन, वैशाली सुपर फास्ट, टाटा छपरा एक्सप्रेस समेत एक दर्जन ट्रेनों का आगमन विलंब से होने के कारण यात्री काफी परेशान रहे. सुबह के सात बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक ट्रेनों का परिचालन व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी थी.
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर और रामदयालू स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर बारिश के पानी काफी जमा हो गया जिसके कारण सिगनल फेल हो गया था. इस वजह से ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है.
छपरा जंकशन पर भी सिगनल फेल : दोपहर के समय अचानक छपरा जंकशन पर भी सिगनल फेल हो गया, जिसके कारण कई ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया. हालांकि आधे घंटे के अंदर सिगनल को ठीक कर लिया गया, जिसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. बताया जाता है कि रविवार की रात से लगातार हो रही तेज बारिश के कारण छपरा जंकशन यार्ड में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी है और इस वजह से सिगनल फेल होने की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
रेलवे कर्मचारी यार्ड में जमा पानी की निकासी करने में लगे हुए हैं. रेलवे अधिकारियों ने बताया बरसात का मौसम शुरू होने के बाद यह पहला दिन है जो काफी तेज व लगातार बारिश हुई है जिससे यार्ड में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी जिसे दूर कर लिया गया है.
पवन एक्स. का बदलेगा लुक, बढ़ेगी रफ्तार
पवन एक्सप्रेस ट्रेन के पुराने कोच को हटा कर अब नया कोच लगेगा. दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच चलने वाली इस ट्रेन में लिंक हाफ मैन बुश कोच लगाया जायेगा. जिससे न केवल ट्रेन का लुक बदल जायेगा, बल्कि ट्रेन की रफ्तार काफी बढ़ जायेगी. संरक्षा तथा यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने यह कदम उठाया है. पवन एक्सप्रेस ट्रेन के चार रैक हैं, जिसमें से एक रैक को फिलहाल बदला जायेगा.
11 से लिंक हाफ मैन नये कोच वाली ट्रेन चलेगी और इसके बाद चरणबद्ध तरीके से चारों रैक के सभी कोच बदल दिये जायेंगे, जिसमें दो पावर कार, दो सामान्य कोच, 12 शयनयान, थर्ड एसी के तीन कोच, सेकेंड एसी के एक कोच, पैंट्री कार के एक कोच लगाया जायेगा.