एएनएम स्कूल की छात्राओं से कराया जा रहा है कार्य
Advertisement
पल्स पोलियो पिलाने से इनकार
एएनएम स्कूल की छात्राओं से कराया जा रहा है कार्य छपरा(सारण) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं तथा सहायिकाओं ने कार्य करने से रविवार को इनकार कर दिया. इस वजह से शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि डीएम के […]
छपरा(सारण) : पांच दिवसीय पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान के दौरान शहरी क्षेत्र की आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं तथा सहायिकाओं ने कार्य करने से रविवार को इनकार कर दिया. इस वजह से शहरी क्षेत्र में पल्स पोलियो अभियान प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि डीएम के निर्देश पर छपरा सदर अस्पताल के एएनएम स्कूल की छात्राओं को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य कराया जा रहा है. रविवार होने के कारण एएनएम स्कूल की छात्राओं को पल्स पोलियो अभियान में शामिल कर लिया गया है,
लेकिन सोमवार को ओपीडी सेवा शुरू होने पर इस अभियान के प्रभावित होने की आशंका है. अगर एएनएम स्कूल की छात्राओं को पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान में लगातार शामिल किया जायेगा, तो ओपीडी में चिकित्सा कर्मचारियों की कमी हो जाने से कार्य प्रभावित होने की आशंका है. हालांकि ग्रामीण इलाकों में आंगनबाड़ी केन्द्रों की सेविका सहायिका पल्स पोलियो अभियान के तहत घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाने का कार्य कर रही हैं.
डीएम ने दिया कार्रवाई का निर्देश : इस मामले में डीएम ने शहरी क्षेत्र की सीडीपीओ से रिपोर्ट तलब किया है और काम करने से इनकार करने वाली सेविका सहायिकाओं के खिलाफ कार्रवाई होना तय है. डीएम के निर्देश के बाद कार्य करने से इनकार करने वाली सेविका-सहायिकाओं में खलबली मच गयी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
पल्स पोलियो अभियान राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है और इसमें कार्य करने से इनकार करना कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है. इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है और आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिकाओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए सरकार को लिखा जायेगा.
डॉ शंभूनाथ सिंह, उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, छपरा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement