28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कार्यालयों में काम-काज हुआ ठप

10 हजार कर्मी गये दो दिनों की हड़ताल पर छपरा (सदर) : अपनी विभिन्न मांगों को ले बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ तथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के कर्मचारी नेताओं के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के प्रथम दिन सभी अनुमंडल कार्यालयों, प्रखंड, अंचल, कोषागार, निबंधन आदि तमाम विभागों के कर्मचारियों ने हड़ताल […]

10 हजार कर्मी गये दो दिनों की हड़ताल पर

छपरा (सदर) : अपनी विभिन्न मांगों को ले बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ तथा अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोप गुट के कर्मचारी नेताओं के आह्वान पर दो दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के प्रथम दिन सभी अनुमंडल कार्यालयों, प्रखंड, अंचल, कोषागार, निबंधन आदि तमाम विभागों के कर्मचारियों ने हड़ताल पर रह कर कार्य का बहिष्कार किया. इस दौरान बिहार राज्य अराजपत्रित महासंघ गोप गुट के अशोक कुमार सिंह, प्रभुनाथ यादव, अर्जुन सिंह, एसएम नजमी, गोविंद श्रीवास्तव, अनवर आलम, सूचना एवं जनसंपर्क सचिव लक्ष्मण मिस्त्री, धर्मेंद्र कुमार पड़ित के नेतृत्व में एक जुलूस निकाल कर सभी कार्यालयों में कर्मचारियों का हौसला अफजाई की.
वहीं ठेके पर बहाल विभिन्न राज्यकर्मियों के सेवा के नियमितीकरण एवं राज्य कर्मियों को केंद्र के अनुरूप एक जनवरी, 2016 से बकाये के भुगतान की मांग की. वहीं अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमंडलीय मंत्री उपेंद्र नाथ पांडेय, जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में कर्मचारियों ने जहां रैली निकाली व सांकेतिक हड़ताल के प्रथम दिन अपने-अपने कार्यों का बहिष्कार किया. वहीं नगरपालिका चौक पर एक आमसभा का आयोजन किया. इस दौरान ठेका प्रथा को समाप्त करने, संविदा कर्मियों की सेवा नियमित करने,
सातवें वेतनमान का लाभ एक जनवरी, 2016 से देने की मांग करते हुए मांगे पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात कही गयी. इस दौरान महासंघ के उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी, रामसूरत प्रसाद यादव, हरिशंकर हरिजन, तारकेश्वर मिश्र, नवल सिंह, योगेंद्र शर्मा आदि ने भी सभा को संबोधित किया. दोनों कर्मचारी संगठनों के अलग-अलग लेकिन जोरदार प्रयास के कारण जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक कार्यालयों में सरकारी कार्य पूरी तरह ठप रहा.
जिलास्तरीय कार्यालयों में आपूर्ति, कृषि, स्वास्थ्य, कल्याण, शिक्षा, आइसीडीएस, इंदिरा आवास, सहकारिता, भूमि सुधार आदि कार्यालयों के सत प्रतिशत कर्मियों ने हड़ताल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
कर्मचारियों की हड़ताल के कारण सभी सरकारी कार्यालयों में पूरे दिन कार्य बाधित रहा. ग्रामीण क्षेत्रों से आकर सरकारी कार्यालयों में काम कराने वाले लोगों को भी गुरुवार को बिना काम कराये लौटना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें