छपरा (सारण) : शहर की गंडक कालोनी में छापेमारी कर पुलिस ने लूट और चोरी की तीन बाइकों के साथ तीन अपराधियों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रवि कुमार, भगवान बाजार थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्तौल तथा तीन कारतूस और चार मोबाइल भी बरामद किये हैं. इस आशय की जानकारी सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष ने नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों का अापराधिक इतिहास एकत्र किया जा रहा है और तीनों के खिलाफ भगवान बाजार थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. अपराधियों के पास से बरामद मोबाइल का काल डिटेल्स निकाल कर जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चनचौरा डुमरिया गांव के रामसूरत राय के पुत्र गुड्डू कुमार उर्फ आकाश कुमार, गड़खा थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के रामनारायण राय के पुत्र शंभु राय, गंडक काॅलोनी निवासी सन्नी कुमार शामिल हैं. उन्होंने बताया कि बरामद मोटर साइकिल की जांच की जा रही है. पकड़े गये लोगों ने तीनों बाइक के कागजात प्रस्तुत नहीं किये हैं.