छपरा(सारण) : शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक पेट्रोल पंप के पास चाकू मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया. घटना बुधवार दिन के करीब नौ बजे की है. घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. युवक को छह- सात जगहों पर चाकू मारा गया है. घायल युवक बच्चा चौधरी के पुत्र उमेश कुमार बताया जाता है. घायल के बयान पर भगवान बाजार थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
घायल युवक के परिजनों ने बताया कि घर के नजदीक पेड़ पर रस्सी का झूला लगाया गया था और उमेश झूला झूल रहा था. इसी दौरान पड़ोस के ही युवकों से हुए विवाद में चाकू मारकर घायल कर दिया गया. चाकू मारने वाले युवक घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है और चाकू मारने वाले युवकों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि घटना का कारण झूला झूलने का विवाद है. घायल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.