दिघवारा : छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर दिघवारा थाना क्षेत्र के निजामचक के पास गुरुवार को हुई सड़क दुर्घटना में विशाल के मौत की खबर मिलते ही उसके परिजनों पर विपत्तियों का पहाड़ टूट पड़ा था और हर किसी का रोते रोते बुरा हाल था.जवान बेटे की मौत के बाद मृतक के पिता दिलीप राय की तबियत बहुत खराब हो गयी थी और हर कोई उसे सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की बात कह रहे थे, मगर बेटे की मौत के गम के आगे ग्रामीणों के सांत्वना के शब्द भी फीके पड़ रहे थे.
विशाल दो भाईयों में बड़ा था और पढ़ने में काफी तेज और कुशाग्र बुद्धि का था. परिवार को उससे काफी उम्मीदें थी मगर किसे पता था कि किस्मत को अच्छा करने के लिए पढ़ाई करने जाने के क्रम में वाहन की ठोकर से उसकी जान चली जायेगी.विशाल की व्यवहार कुशलता का ही नतीजा था कि उसके आसामयिक मौत की खबर मिलने पर उसके अंतिम दर्शन के लिए उसके घर पहुंचे थे और उसके हर दोस्तों के चेहरों पर विशाल की मौत का दर्द दिखा. विशाल की मौत के बाद उसके परिजनों का रोते रोते बुरा हाल था.
परिजनों के रोते बिलखते हुए देख ग्रामीणों की आंखें भी नम थी. हर कोई मृतक की मां इंदू देवी, बहन सोनम व प्रतिमा को संभाल रहे थे और परिजन रोते रोते बेहोश हो जा रहे थे.परिवार पर अचानक टूटे इस आफत से समस्त रिश्तेदार भी मर्माहत दिखे.