21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहरवासी परेशान, गांवों में किसान खुश

छपरा(सारण) : रिश व ऊमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी और शहर की सड़कें जलमग्न हो गयी. बुधवार को दोपहर के समय हुयी बारिश के बावजूद गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी. साथ ही शहर के कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मानसून की शुरुआत होने के बाद […]

छपरा(सारण) : रिश व ऊमस के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गयी और शहर की सड़कें जलमग्न हो गयी. बुधवार को दोपहर के समय हुयी बारिश के बावजूद गरमी से लोगों को राहत नहीं मिल सकी. साथ ही शहर के कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गयी. मानसून की शुरुआत होने के बाद पहली बारिश मंगलवार को हुई थी.

जिसके कारण शहर के कई स्थानों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी.

आवागमन में लोगों को परेशानी: जिसके कारण आवागमन में लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. भगवान बाजार चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क, डाक बंगला रोड, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी बाजार, गुदरी मेन रोड, साहेबगंज, मौना साढा रोड, योगिनिया कोठी रोड, छपरा कचहरी स्टेशन रोड, करीमचक राहत रोड समेत अन्य कई स्थानों पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है. सदर अस्पताल परिसर में भी जल जमाव के कारण मरीजों को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ी. ओपीडी से मुख्य सड़क तक जल जमाव के कारण स्थिति भयावह बनी हुई है. इस वजह से अस्पताल में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने में मरीजों को जमा पानी से होकर गुजरना पड़ा. शहर के रतनपुरा मुहल्ले की हालत बारिश के बाद नारकीय हो गयी है. नयी बाजार, कटरा, छत्रधारी बाजार, मालखाना चौक से अस्पताल चौक तक जलजमाव के कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है.
जलजमाव की वजह से आवागमन में लोगों को परेशानी
किसान खेतों में धान के बिचड़े डालने में लगे
लगातार दूसरे दिन बारिश होने से किसानों में काफी खुशी है और किसानों ने धान के बिचड़े डालने का कार्य तेज कर दिया हैं. पहले दिन बारिश होने के बाद किसान तैयारी में जुटे थे. दूसरे दिन जिन किसानों ने खेत की सफाई और खरपतवार हटा दिए थे, वे धान के बिचड़े डालने में लग गये हैं. लगातार दूसरे दिन मानसून की बारिश होने से किसानों में काफी खुशी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें